जयपुर: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सचिन पायलट की शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने के बाद सचिन पायलट ने सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि हमारी शिकायतों पर ध्यान देने और उन्हें संबोधित करने के लिए आप सभी का धन्यवाद.


सचिन ने कहा, मैं श्रीमती सोनिया जी, राहुल गांधी जी और प्रियंका गांधी जी को हमारी शिकायतों पर ध्यान देने और उन्हें संबोधित करने के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं अपने विश्वास में दृढ़ हूं और एक बेहतर भारत के लिए काम करता रहूंगा, जिससे राजस्थान के लोगों से किए गए वादों को पूरा किया जा सके और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा की जा सके.






पहली बार कैमरे पर बोले सचिन पायलट


इससे पहले राजस्थान में सियासी संकट के बीच पहली बार सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा, "हम सभी ने मिलकर पांच साल तक मेहनत की और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनाई और उस सरकार में हम सब भागीदार हैं. लेकिन जहां पर मुझे आपत्तियां थीं. जहां पर मुझे लगा कि अपनी बात रखना बहुत ज़रूरी है, तो कांग्रेस के समक्ष मैंने उस बात को रखा."


पायलट ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज कांग्रेस अध्यक्षा (सोनिया गांधी), पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी जी ने और प्रियंका गांधी जी ने, हम सभी से विस्तार से चर्चा की. साथ ही जो हमारे साथी विधायक हैं, उन सभी की बातों को और चिंताओं को प्लैटफॉर्म पर रखा. पायलट ने कहा कि मुझे किसी पद की लालसा नहीं है, पार्टी ने पद दिया है और पार्टी इसे वापस ले सकती है.


पायलट ने इस बात की भी जानकारी दी है कि पार्टी की ओर से उन्हें आश्वासन दिया गया है कि तीन सदस्यीय कमेटी तमाम मुद्दों को हल करेगी जो उनकी तरफ से उठाए गए हैं. उन्होंने कहा, "जो सैद्धांतिक मुद्दे थे, गवर्नेंस के जो मुद्दे थे, मैं चाहता था वो मुद्दे सुने जाएं. ताकि पार्टी और सरकार उन वादों पर खरी उतर सके, जिन वादों को कर के हम सत्ता में आए थे."


सोनिया गांधी ने गठित की थी समिति


बता दें कि सचिन पायलट से मुलाकात के बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उनकी शिकायत की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा कि सचिन पायलट ने सोमवार को राहुल गांधी से मुलाकात की है. इस दौरान उन्होंने अपनी शिकायत रखी थी, जिसकी जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित करने का फैसला किया गया है.


यह भी पढ़ें-


राहुल गांधी ने कोरोना वॉरियर्स की अनदेखी का लगाया आरोप, कहा- मोदी सरकार ने हमेशा की तरह विश्वासघात किया  


पूर्व IAS अधिकारी शाह फैसल ने J&K पीपुल्स मूवमेंट पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, लगाई जा रही हैं ये अटकलें