Rajasthan Politics: 'सचिन पायलट होंगे राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री', गहलोत सरकार में मंत्री राजेंद्र गुढा का दावा
Rajasthan News : राजस्थान में कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इस लड़ाई में अब मंत्री राजेंद्र गुढ़ा भी अब सामने आ गए हैं.
Rajasthan Politics: राजस्थान की राजनीति में राजेंद्र गुढ़ा अपने बयानों से एक बार फिर चर्चा का केंद्र बन गए हैं. उन्होंने कहा कि सचिन पायलट राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री होंगे . उन्होंने यह बात राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए हो रहे मतदान के बाद कहा है. इसके अलावे उन्होंने अशोक गहलोत के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि सचिन पायलट की उम्र में ही अशोक गहलोत मुख्यमंत्री बने थे. दरअसल उनका यह बयान सीएम गहलोत के युवाओं की रगड़ाई और अनुभव वाले बयान के बाद आया है.अशोक गहलोत की सरकार में राजेंद्र गुढ़ा ग्रामीण विकास मंत्री है. हालांकि, इस समय वह सचिन पायलट की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
गुढ़ा ने क्या कहा
गुढ़ा ने कहा कि अशोक गहलोत परसराम मदेरणा जैसे अनुभवी नेताओं को साइड करके मुख्यमंत्री बने थे. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने बड़े सियासी घमासान के संकेत दिए हैं.गुढ़ा ने कहा कि आलाकमान की नाफरमानी करने वाले कई नेता अब माफी मांगते दिखाई दे रहे हैं. मुख्य सचेतक महेश जोशी ,यूडीएच मिनिस्टर शांति धारीवाल ने भी आलाकमान से लिखित में माफी मांगी है. गुढ़ा ने पूर्व केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के बिन पेंदे का लोटा वाले बयान पर कहा है कि वह खुद जोधपुर जाकर उनसे बात करेंगे. उन्होंने पूर्व मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वह अभी शेखावाटी की राजनीति नहीं जानते हैं.
गहलोत ने क्या कहा था
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे मतदान के लिए गहलोत कांग्रेस पार्टी के कार्यालय पहुंचे थे. वहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी के लिए अभी संकट का समय है.युवाओं को जमकर काम करना चाहिए. जब जमकर काम करेंगे तो उनकी खुशबू अपने आप फैलेगी. ऐसे लोगों की पार्टी में क्रेडिबिलिटी बढ़ती है, पार्टी में मान-सम्मान मिलता है. जब लीडरशिप का मौका आता है तो पार्टी उन्हें चांस देती है. उन्होंने सचिन पायलट का नाम लिए बगैर निशाना साधते हुए कहा कि अनुभव हमेशा बड़ा होता है.
पायलट की जमकर कर रहे हैं तारीफ
मंत्री गुढ़ा पायलट गुट के माने जाते हैं. इसलिए वह कई मौकों पर सचिन पायलट की खुलकर तारीफ करने से पीछे नहीं हटते हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि कांग्रेस पार्टी में राहुल और प्रियंका गांधी के बाद सचिन पायलट तीसरे नंबर पर हैं. गुढ़ा ने कहा था कि मैं सचिन पायलट के साथ एक चट्टान की तरह साथ खड़ा हूं, और खड़ा रहूंगा.
ये भी पढ़ें : Andheri By-Election: अंधेरी विधानसभा उपचुनाव से बीजेपी ने नामांकन लिया वापस, शिवसेना के उद्धव गुट की जीत तय