मुंबई: कांग्रेस नेता सचिन सावंत का कहना है कि महाराष्ट्र का विपक्ष सांसद संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात का राजनीतिक फायदा उठा रहा है. सावंत ने कहा, "संजय राउत और देवेंद्र फडणवीस की मुलाकात को विपक्ष दल राजनीतिक फायदे के लिए भुना रहा है और उनका काम ही वही है. महाराष्ट्र में हमारी सत्ता इन्हें रास नही आ रही है."
सचिन सावंत ने कहा, "संजय राउत पत्रकार है इंटरव्यू लेना उनका हक है और अगर वो मुलाकात एक होटल में करते है तो उसमे गलत क्या है. एक पत्रकार के तौर पर विपक्ष की भी विचारधारा लोगो के सामने रखना जरूरी है. दुश्मनी राजनीति में विचारों की होती है. राजनीति और पत्रकारिता अपनी जगह है."
"सरकार मजबूत नहीं है, ये कहना गलत"
सावंत ने आगे कहा, तीन पार्टी की सरकार को चलाना में मुश्किलें सामने आती है इसका मतलब सरकार मजबूत नही है ये कहना गलत है. सरकार बेहद मजबूत है और लंबा चलेगी. जिस तरह से भाजपा काम कर रही है वो लोकतंत्र के लिए बोहत बड़ा खतरा है. जिसपर रोक लगाना बेहद जरूरी है. जब तक भाजपा संवैधानिक संथाओं की स्वत्रंत्रता पर आक्रमण करेगा तब तब हमारे जैसे गठबंधन वाली सरकार बनती रहेगी.
उन्होंने कहा, भाजपा जिस तरह की गंदी राजनीति कर रही है उसी का जवाब संजय राउत देते रहे हैं. सरकार का हिस्सा न होने के बावजूद वो सरकार के लिए बोलते है इसलिए वो चर्चा में है. किसी न किसी को तो बोलना है.
SAD और भाजपा गठबंधन टूटने पर सावंत ने कहा, 'भाजपा की नीति उद्योपतियों के लिए का किसान के लिए नहीं है. यही कारण है कि आज किसान सरकार के खिलाफ इस देश के किसान हो गए है. जहां जहां अब चुनाव होगा वहां वहां जनता इनको करारा जवाब देगी. भाजपा ने मोदी के नाम पर चनाव लड़ा, अब वो खोखली हो गई है. अब देश की जनता बदलाव चाहती है.'
ये भी पढ़ें
संजय राउत-देवेंद्र फडणवीस के बीच करीब दो घंटे की मुलाकात के क्या मायने हैं?
शिरोमणि अकाली दल के NDA से अलग होने पर बोले संजय राउत, कहा 'शिवसेना और अकाली दल के बिना NDA का अस्तित्व नहीं'