नई दिल्ली: दिग्ग्ज भारतीय क्रिकेटर और राज्य सभा सांसद सचिन आज संसद पहुंचे. समाजवादी पार्टी के नरेश अग्रवाल ने सचिन और अभिनेत्री रेखा की संसद में गैरमौजूगी को लेकर सवाल किए थे. इसके दो दिन बाद आज सचिन राज्य सभा पहुंचे और वह प्रश्नकाल के दौरान मौजूद रहे और चर्चा सुनी. पूर्व भारतीय क्रिकेटर के अलावा आज बॉक्सिंग खिलाड़ी मैरी कॉम भी राज्य सभा में मौजूद थीं.
नरेश अग्रवाल ने सचिन और अभिनेत्री रेखा की संसद में गैरमौजूगी को लेकर सवाल किए थे. नेता का तर्क था कि जब इन लोगों को सदन में नहीं आना है तो ये इस्तीफा क्यों नहीं दे देते. नरेश अग्रवाल यहीं तक नहीं रुके, बल्कि ये मांग की कि इन्हें सदन से बाहर का रास्ता दिखा गया जाए, जैसा विजय माल्या के केस में किया गया था.
आपको बता दें कि सचिन ने साल 2012 में राज्यसभा का सदस्य बनने के बाद अप्रैल 2017 तक 348 दिनों में सिर्फ 23 दिन हाजिर रहे. जबकि रेखा इसी दौरान सिर्फ 18 दिन राज्यसभा में दिखीं. रेखा की खास बात ये है किसी भी सत्र में एक दिन से ज्यादा हाजिर नहीं रहीं. जबकि सैलरी के तौर पर सचिन को 58.8 लाख और रेखा को 65 लाख रुपये दिए गए. इस तरह अपनी एक दिन की हाजिरी पर सचिन ने दो लाख 56 हज़ार पाएं तो रेखा को एक दिन के लिए तीन लाख 60 हज़ार रुपये मिले.
यह भी पढ़ें: अब सचिन ने दिखाई दरियादिली, अस्पताल को दिए 25 लाख रुपये