Sachin Tendulkar Security: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और भारत रत्न सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में तैनात एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. सचिन की सुरक्षा में लगा हुआ जवान 'स्टेट रिजर्व पुलिस फोर्स' (एसआरपीएफ) से जुड़ा हुआ था. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, महाराष्ट्र के जलगांव में जामनेर के रहने वाले जवान ने अपने घर पर सर्विस रिवाल्वर से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली. 


फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. आत्महत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. जवान की पहचान प्रकाश कापड़े के तौर पर हुई है, जो छुट्टी लेकर अपने गांव गया था. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना रात 2:00 बजे की है, जिस जवान ने आत्महत्या की उसका नाम प्रकाश गोविंद कापड़े है. उसकी उम्र 40 साल है. जवान के परिवार में उसके बूढ़े माता-पिता, पत्नी और दो बच्चे हैं. उसका एक भाई भी है, जो गांव में ही रहता है.


सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में लगाई थी ड्यूटी


मिली जानकारी के मुताबिक, प्रकाश साल 2009 बैच का जवान था. उसकी पोस्टिंग स्पेशल प्रोटेक्शन यूनिट यानी की एसपीयू में थी और उसकी ड्यूटी सचिन तेंदुलकर की सुरक्षा में लगाई गई थी. प्रकाश की आत्महत्या को लेकर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है. फिलहाल प्रकाश का पोस्टमार्टम किया जाएगा और फिर आगे की जांच की दिशा तय की जाएगी. पुलिस मृतक जवान को जानने वालों से पूछताछ कर समझने की कोशिश में है कि आखिर क्या हुआ होगा?


पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव


समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक, जामनेर के वरिष्ठ पुलिस इंस्पेक्टर किरन शिंदे ने कहा, "शुरुआती जांच के अनुसार ऐसा लग रहा है कि जवान ने कुछ व्यक्तिगत वजहों के चलते ये कदम उठाया हो, लेकिन हम जांच के पूरे डिटेल्स का इंतजार कर रहे हैं." कापड़े के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जामनेर पुलिस ने उनके परिवार के सदस्यों, सहकर्मियों और अन्य परिचितों से पूछताछ सहित आगे की जांच के लिए एक आकस्मिक मौत की रिपोर्ट दर्ज की है.


यह भी पढ़ें: सचिन के घर चल रहा था काम, पड़ोसी को हुई दिक्कत तो सोशल मीडिया पर कर दी शिकायत