NIA का दावा- एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने बाद कुछ और बड़ा करने की तैयारी कर रहा था सचिन वाजे
एंटीलिया विस्फोटक केस और कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में गिरफ्तार सचिन वाजे को आज मुंबई की एक एनआईए कोर्ट ने 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
![NIA का दावा- एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने बाद कुछ और बड़ा करने की तैयारी कर रहा था सचिन वाजे Sachin Waze was planning another big act after explosive planting near Antilia in Mumbai, Says NIA sources NIA का दावा- एंटीलिया के बाहर विस्फोटक रखने बाद कुछ और बड़ा करने की तैयारी कर रहा था सचिन वाजे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/24151933/sachin-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: मुकेश अंबानी के घर के बाहर गाड़ी में विस्फोटक रखने के मामले में गिरफ्तार निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे एंटीलिया मामले को सुलझाने के बाद इसी तरह का कुछ और बड़ा करने की तैयारी में था, ताकि वो और भी बड़ा नाम बन जाए.
एनआईए के सूत्रों ने शक्रवार को बताया, "एंटीलिया के पास विस्फोटक रखने के बाद सचिन वाजे कुछ और बड़ा करने की तैयारी कर रहा था. हम पता लगा रहे हैं कि क्या प्रदीप शर्मा (पूर्व पुलिस अधिकारी) ने इस मामले में लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था. परमबीर सिंह का बयान एक गवाह के तौर पर दर्ज किया गया है न कि एक संदिग्ध के रूप में."
सचिन वाजे को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में भेजा
एंटीलिया विस्फोटक केस और कारोबारी मनसुख हिरेन की मौत के मामले में गिरफ्तार सचिन वाजे को आज मुंबई की एक एनआईए कोर्ट ने 23 अप्रैल तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. सचिन वाजे को 13 मार्च को गिरफ्तार किया गया था और उसकी एनआईए हिरासत समाप्त होने के बाद एक विशेष अदालत के समक्ष पेश किया गया था.
विशेष न्यायाधीश पी आर सितरे ने निलंबित सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) वाजे को 23 अप्रैल तक की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. एनआईए ने उसे अपनी हिरासत में और रखने पर जोर नहीं दिया. वाजे 13 मार्च को गिरफ्तारी के बाद से एनआईए की हिरासत में था.
कौन है प्रदीप शर्मा?
एनकाउंटर स्पेशलिस्ट कहे जाने वाले प्रदीप शर्मा को मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह का उस समय विश्वस्त अधिकारी माना जाता था जब वह ठाणे पुलिस के प्रमुख थे. स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेने से पहले शर्मा ने ठाणे अपराध शाखा के वसूली रोधी प्रकोष्ठ में काम किया था. शर्मा ने 2019 में पालघर जिले की नाला सोपारा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे.
गुरुवार को प्रदीप शर्मा एंटिलिया केस और कारोबारी मनसुख हिरेन की हत्या के मामले में एनआईए के सामने अपना बयान दर्ज कराने के लिए दूसरे दिन पेश हुए थे. उनसे करीब नौ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गयी.
सूत्रों ने बताया कि शर्मा का निलंबित पुलिस अधिकारी सचिन वाजे और दो अन्य लोगों से आमना-सामना कराए जाने की संभावना है जिन्हें मामले की जांच के सिलसिले में एनआईए ने पूर्व में गिरफ्तार किया था.
Prince Philip Death: महारानी एलीजाबेथ II के पति प्रिंस फिलिप का 99 साल की उम्र में निधन
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)