कृषि कानूनों के खिलाफ अकाली दल का विरोध प्रदर्शन, सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर हिरासत में लिए गए
शिरोमणि अकाली दल ने आज दिल्ली में गुरुद्वारा रकाब गंज से संसद तक मार्च निकालने का आह्वान किया था. ये प्रदर्शन केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किया जा रहा है.
SAD Protest In Delhi: केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल (SAD) के सदस्य आज नई दिल्ली में विरोध मार्च निकाला. शिअद ने पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में केंद्र सरकार के 'किसान विरोधी' कानूनों के खिलाफ गुरुद्वारे से संसद भवन तक मार्च निकालने का आह्वान किया था. प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने शिरोमणि अकाली दल के नेताओं को हिरासत में लिया. अब उन्हें संसद मार्ग पुलिस स्टेशन ले जाया जा रहा है.
शिरोमणि अकाली दल के 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जिसमें सुखबीर सिंह बादल और हरसिमरत कौर भी शामिल हैं. दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा, 'हम यहां पीएम मोदी को संदेश देने आए हैं कि पूरा पंजाब नहीं बल्कि पूरा देश उनकी सरकार के खिलाफ है.'
वहीं हरसिमरत कौर बादल ने अपने संबोधन में केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा, 'सबका साथ, सबका विकास का वादा किया था लेकिन इस सरकार ने पूरे देश के किसानों के साथ विश्वासघात किया है. आजादी के बाद पंजाबी और किसानों ने देश के हित के लिए काम किया है. किसान बॉर्डर पर बैठे हैं, कितने किसान शहीद हो गए हैं लेकिन इनके कानों पर जूं तक नहीं रेंगती है. मैं अपने नौजवानों का शुक्रिया करती हूं जो यहां इक्कठे हुए हैं और इतना जोश दिखाया है. मैं शीश नमन करती हूं आपके जज्बे को जो यहां डटकर बैठे हैं. लड़ाई जारी है , डेट रहेंगे, डेट रहेंगे!'
विरोध मार्च के चलते दिल्ली पुलिस ने कई रास्ते बंद किए
विरोध मार्च के चलते दिल्ली यातायात पुलिस ने कई रास्ते बंद कर दिए. झारोड़ा कलां सीमा पर मार्ग बंद हैं और पुलिस ने यात्रियों से कहा कि वे किसानों के आंदोलन के मद्देनजर इन मार्गों पर जाने से बचें. दिल्ली पुलिस ने कहा, 'गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, आरएमएल अस्पताल, जीपीओ, अशोक रोड, बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर किसान आंदोलन के कारण भीड़भाड़ होगी. अत: इन मार्गों का इस्तेमाल करने से कृपया बचें.' पुलिस के मुताबिक सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं मार्ग भी बंद है.
ये भी पढ़ें-
पीएम मोदी के बर्थडे पर शिवसेना का तंज, पूछा- महंगाई कम करने वाला केक कब काटेंगे?