नई दिल्लीः अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल से 2 यात्रियों को लेकर सदा ए सरहद बस पाकिस्तान के लिए रवाना हुई. यात्रियों की सुरक्षा में लगे दिल्ली पुलिस के जवान स्काउट करते हुए बस को शहर से बाहर निकाला. यह बस दिल्ली से लाहौर के बीच चलाई जाती है. सदा ए सरहद बस सेवा सीमा के दोनों तरफ से चलाई जाती है. इस सेवा के जरिए भारत के लोग पाकिस्तान और पाकिस्तान के लोग भारत आते-जाते हैं. सदा ए सरहद बस को दिल्ली से रवाना किया गया वहीं पाकिस्तान की ओर से भी एक बस आज शाम 6 बजे अंबेडकर स्टेडियम टर्मिनल पहुंचेगी.


जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद दोनों देशों के बीच आपसी रिश्तों में तनाव देखने को मिल रहा है. अनुच्छेद 370 हटाने के बाद नाराज पाकिस्तान ने दिल्ली-लाहौर बस सेवा पर भी रोक लगाने की बात कही है.


वहीं, पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से बृहस्पतिवार को वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस को करीब साढ़े चार तक रोक लिया गया. जिसके बाद ट्रेन शुक्रवार की सुबह आठ बजे दिल्ली पहुंची थी. यह ट्रेन अपने नीयत समय से करीब 4.30 घंटे लेट पहुंची थी.


रेलवे ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली यह ट्रेन 48 पाकिस्तानियों समेत 117 यात्रियों के साथ यहां पहुंची. पाकिस्तान ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को वाघा सीमा पर समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रोक दी थी. इस कारण ट्रेन में सवार सभी यात्री वहां फंसे हुए थे.


भारतीय रेलवे ने वाघा से भारत की सीमा में अटारी तक ट्रेन के साथ चलने के लिए चालक दल का एक सदस्य और गार्ड के साथ एक इंजन भेजा. जिसके बाद समझोता एक्सप्रेस को दिल्ली तक लाया जा सका.


जम्मू से हटी धारा 144, आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, कश्मीर में इटंरनेट पर रोक बरकरार


बड़ी खबरें: जम्मू से धारा 144 हटाई गई, कश्मीर में इंटरनेट, टेलीफोन पर रोक बरकरार