महाराष्ट्र चुनाव: बीजेपी के बैनर तले चुनाव लड़ सकता है रयत क्रांति संगठन
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: सदभाऊ खोत कभी राजू शेट्टी के साथ स्वाभिमान पक्ष में हुआ करता थे. लेकिन बाद में उन्होंने अलग रास्ता अपना लिया.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: फडणवीस सरकार में मंत्री सदभाऊ खोत का रयत क्रांति संगठन बीजेपी के बैनर तले विधानसभा चुनाव लड़ सकता है. सदभाऊ खोत का संगठन तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है. हालांकि इस बारे में बीजेपी की ओर से अभी फैसला लिया जाना बाकी है.
सदभाऊ खोत पूर्व सांसद और किसान नेता राजू शेट्टी के करीबी हुआ करते थे. लेकिन राजू शेट्टी के स्वाभिमान पक्ष से अलग होने के बाद सदभाऊ खोत ने रयत क्रांति संगठन बना लिया. 2019 के लोकसभा चुनाव में राजू शेट्टी को हार का सामना करना पड़ा है. ऐसा माना जाता है कि राजू शेट्टी को हराने में सदभाऊ खोत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सदभाऊ के हिस्से में सोलापुर की अक्कलकोट और पंढरपुर सीट आ सकती है. इसके अलावा सातारा की एक सीट सदभाऊ को दी जा सकती है. अक्कलकोट और पंढरपुर दोनों ही सीटों पर 2014 विधानसभा में कांग्रेस जीत दर्ज करने में कामयाब हुई थी.
सदभाऊ खोत खुद विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी नहीं कर रहे हैं. खोत के संगठन में कुछ वक्त पहले स्वाभिमान पक्ष के नेता शामिल हुए हैं. स्वाभिमान पक्ष के राज्य अध्यक्ष रविकांत ने हाल ही में खोत के संगठन को ज्वाइन किया है. इसके अलावा सचिन नलावडे भी खोत के संगठन का हिस्सा बने हैं.
4 अक्टूबर है नॉमिनेशन की आखिरी तारीख
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर है. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को वोटिंग होनी है. विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
आदित्य ठाकरे ने भरा नामांकन, हलफनामे में खुद को बताया करोड़पति, कोई आपराधिक मामला दर्ज नहीं