Sadhvi Niranjan On Abhishek Banerjee: पश्चिम बंगाल को फंड जारी करने के मुद्दे को लेकर तकरार जारी है. इस बीच केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने मिलने पहुंचे तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी के आरोपों पर जवाब दिया है. बनर्जी ने आरोप लगाया है कि समय देने के बावजूद मंत्री ने उनसे मुलाकात नहीं की. इसके बाद ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने बुधवार (04 अक्टूबर) को आरोपों का खंडन किया और कहा कि वह देर तक अपने कार्यालय में थी. 


टीएमसी के आरोपों को नकारते हुए उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा, ''मैं कल (मंगलवार) को अपने निर्वाचन क्षेत्र में थी. जैसे ही मुझे जानकारी मिली कि टीएमसी सांसद मुझसे मिलना चाहते हैं, मैं सब कुछ छोड़कर दिल्ली चली आई. मैंने उन्हें शाम साढ़े छह बजे मिलने के लिए समय दिया था.


उन्होंने कहा, "मैं शाम 6 बजकर 30 मिनट पर अपने कार्यालय में बैठी थी. मेरे पर्सनल सेक्रेटरी को पहले बताया गया कि पांच लोग मुझसे मिलेंगे. फिर, टीएमसी प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि बैठक में 10 लोग होंगे." इसके अलावा, ज्योति ने कहा कि टीएमसी नेता प्रतिनिधिमंडल के साथ आए समर्थकों से भी मिलने पर जोर दे रहे थे.


'टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के सामने रखना था डेटा'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "मैंने उनसे कहा कि वे अपना एजेंडा टेबल पर रखें, उसके बाद उनसे चर्चा होगी. टीएमसी का आरोप है कि मोदी सरकार पश्चिम बंगाल का फंड रोक रही है. मैं टीएमसी प्रतिनिधिमंडल के सामने डेटा रखना चाहती थी. यूपीए शासन के दौरान, पश्चिम बंगाल को केवल 14,000 करोड़ रुपये मिले थे, जबकि पिछले 9 वर्षों में राज्य को 54,000 करोड़ रुपये दिए गए. पीएम आवास योजना में बंगाल को यूपीए शासनकाल में 4,400 करोड़ रुपये मिले, जबकि हमने 30,000 करोड़ रुपये दिए."


'ढाई घंटे किया इंतजार'
साध्वी निरंजन ने कहा, "अगर वे वास्तव में बात करना चाहते, तो वे मुझसे मिलते. टीएमसी सांसद आरोप लगा रहे हैं कि मैं उनसे नहीं मिली. मैंने ढाई घंटे तक इंतजार किया और फिर एक ट्वीट पोस्ट करने के बाद मुझे वहां से निकलना पड़ा." 


साध्वी निरंजन के बचाव में उतरे गिरिराज सिंह
इस बीच कैबिनेट मंत्री गिरिराज सिंह ने साध्वी निरंजन का समर्थन करते हुए कहा, ''राज्यमंत्री साध्वी निरंजन कृषि मंत्रालय में रात साढ़े 8 बजे तक इंतजार करती रहीं, लेकिन कोई भी सांसद या मंत्री उनसे मिलने नहीं आया. हमने पश्चिम बंगाल को 2 लाख करोड़ से अधिक दिए. उन्होंने राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के साथ दुर्व्यवहार किया और अब वे उन्हें अपने वश में करने की कोशिश कर रहे हैं.''


कृषि भवन में धरना 
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय के कार्यालय कृषि भवन में धरना दे रहे अभिषेक बनर्जी और टीएमसी सांसदों को जबरन हटाए जाने के बाद मंगलवार (3 अक्टूबर) को राजधानी में जोरदार ड्रामा हुआ. 


अभिषेक बनर्जी ने मंगलवार (3 अक्टूबर) को आरोप लगाते हुए कहा था कि साध्वी निरंजन बीजेपी नेताओं से मिलीं और हमें इंतजार कराया और फिर वह रात साढ़े आठ बजे पिछले दरवाजे से चली गईं. इसके बाद पुलिस ने टीएमसी सांसदों को कुछ देर के लिए हिरासत में ले लिया.


यह भी पढ़ें- 'बहादुर हैं, ऐसे ही...', संजय सिंह की गिरफ्तारी पर क्या कुछ बोलीं उनकी पत्नी?