Sadhvi Pragya Singh Thakur on Media: मध्य प्रदेश के भोपाल से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकसभा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मीडिया पर भड़की हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी के उम्मीदावरों की पहली लिस्ट में नाम न आने के बाद उनके बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर परोसा. सोमवार (4 मार्च, 2024) को उन्होंने इस बारे में मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देने से साफ मना कर दिया. वह दो टूक बोलीं- हम जो कुछ भी बोलते हैं, आप लोग उसे तोड़-मरोड़कर दिखाते हैं. मुझे ऐसी बातें पसंद नहीं हैं, न पहले और न आज. आज के बाद मैं मीडिया से बात नहीं करूंगी क्योंकि आप लोग अपनी ‘टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट’ (टीआरपी) बढ़ाने के लिए मुझे पिछले 5 सालों (सांसद बनने के बाद) से बदनाम कर रहे हैं.
बयानों की वजह से अक्सर विवादों में रहने वाली साध्वी प्रज्ञा ने पत्रकारों को इस बारे में सफाई भी देने से साफ इनकार कर दिया. मीडिया वालों से वह इस दौरान दो टूक बोलीं कि वे भाजपा की ओर से 2 मार्च, 2024 को मध्य प्रदेश की भोपाल सीट से दोबारा टिकट नहीं किए जाने के बाद फेसबुक पर पोस्ट हुए उनके वीडियो का संदर्भ ले लें.
BJP सांसद ने किया साफ- खुद के मीडिया का करूंगी इस्तेमाल
साध्वी प्रज्ञा के मुताबिक, "मैंने मूल वीडियो फेसबुक पर पोस्ट किया है. वह मूल वीडियो है. मुझे बदनाम करके आप कुछ हासिल नहीं कर पाएंगे." वह यह भी बोलीं कि आज से वह पत्रकारों से बात नहीं करेंगी और जो कुछ भी बताना चाहती हैं, उसके लिए अपने ‘खुद के मीडिया’ का इस्तेमाल करेंगी.
'नरेंद्र मोदी आहत हुए?' इस पर साध्वी प्रज्ञा की प्रतिक्रिया चाहते थे पत्रकार
बीजेपी सांसद की ओर से ये सारी टिप्पणियां तब आईं जब वह उन पत्रकारों से बात कर रही थीं जो कि मीडिया के एक हिस्से में आई कुछ खबरों (साध्वी प्रज्ञा को भोपाल से बीजेपी का टिकट नहीं दिया गया क्योंकि हो सकता है कि उनकी पुराने विवादित बयानों से पीएम मोदी नाराज हों) पर उनका फीडबैक (प्रतिक्रिया) लेने के उनके घर पहुंचे थे.
प्रज्ञा सिंह ठाकुर की जगह पर भोपाल से बीजेपी ने किसे दिया मौका?
वैसे, 2019 का लोकसभा चुनाव साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पहला संसदीय चुनाव था. उन्होंने तब कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को 3.64 लाख से अधिक वोटों के अंतर से मात दी थी. हालांकि, इस बार के आम चुनाव के लिए आई भाजपा की पहली सूची (195 उम्मीदवारों वाली) में साध्वी प्रज्ञा की जगह पर भोपाल से पूर्व महापौर आलोक शर्मा को टिकट दिया गया है. (एजेंसी इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: ‘संन्यासी लाग-लपेट में नहीं रहते‘, टिकट कटने के बाद बोलीं बीजेपी की साध्वी प्रज्ञा- जो सत्य है वह सत्य ही रहेगा