भोपाल: हाल ही में श्रीलंका में हुए आतंकी हमलों के बाद वहां की सरकार ने देश में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब बुर्के पर बैन की मांग भारत में भी होने लगी है. आज शिवसेना ने देश की सुरक्षा के खातिर बुर्के पर बैन की मांग की है. जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया है. शिवसेना की इस मांग को लेकर मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने बड़ा बयान दिया है.


हमें यह निर्णय देश के हित में लेना चाहिए- साध्वी


साध्वी प्रज्ञा ने कहा है, ‘’अगर देश की सुरक्षा के लिए यह जरूरी है तो इसपर बैन लगना चाहिए. जब हम सुरक्षा जांच के लिए हवाई अड्डे पर बुर्का हटाने के लिए कहते हैं तो हम विरोध नहीं करते. विदेशों में निर्वस्त्र कर देते हैं.’’ उन्होंने आगे कहा, ‘’लोकतंत्र में हमें यह निर्णय देश के हित में लेना चाहिए.  सरकार के बजाय खुद मुस्लिम समुदाय को बुर्के पर बैन का निर्णय लेना चाहिए.’’


शिवसेना ने क्या मांग की है?


बता दें कि शिवसेना ने अपने मुखपत्रों 'सामना' के संपादकीय में कहा है, ‘’इस प्रतिबंध की अनुशंसा आपातकालीन उपाय के तौर पर की गई है जिससे कि सुरक्षा बलों को किसी को पहचानने में परेशानी ना हो. नकाब या बुर्का पहने हुए लोग राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा हो सकते हैं. इसलिए इसपर प्रतिबंध लगना चाहिए.’’


वहीं, शिवसेना की इस मांग को बीजेपी के ही दूसरे गठबंधन दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता और केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने खारिज कर दिया है. रामदास अठावले ने कहा कि बुर्के पर भारत में बैन नहीं लगना चाहिए. उन्होंने कहा कि बुर्का पहनने वाली सभी महिलाएं आतंकवादी नहीं हैं. उन्होंने कहा कि यह एक परंपरा है और मुस्लिम महिलाओं को हक है कि वह बुर्का पहन सकती हैं.


यह भी देखें-

‘फोनी’ को लेकर अलर्ट जारी, कल ओडिशा में स्कूल-कॉलेज बंद, पर्यटकों को पुरी छोड़ने की सलाह, जानें 10 बड़ी बातें


शिवसेना की बुर्के पर बैन की मांग, मंत्री अठावले ने कहा- सभी मुस्लिम महिलाएं आतंकवादी नहीं


अगर मोदी दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बने तो आत्महत्या कर लूंगा- वसीम रिजवी


जापानः 200 साल में पहली बार किसी राजा ने छोड़ी गद्दी, देश भर में जश्न का माहौल