नई दिल्ली: दिल्ली के दूसरे सबसे बड़े सरकारी अस्पताल सफदरजंग हॉस्पिटल के 1500 रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. हड़ताल की वजह से इमरजेंसी सेवा पूरी तरह से ठप हो गई है. गंभीर रूप से घायल मरीज भी दर-दर भटक रहे हैं.

दिल्ली में सफदरजंग अस्पताल के 1500 रेजिडेंट डॉक्टर कल शाम से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं.  डॉक्टरों का आरोप है कि बुधवार दोपहर में इमरजेंसी वॉर्ड में एक महिला मरीज के साथ आए परिजनों ने महिला डॉक्टर के साथ मारपीट की. हड़ताली डॉक्टर अस्पताल प्रशासन से अपनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं.



हड़ताली डॉक्टरों का कहना है कि जब तक सरकार डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए ठोस कदम नहीं उठाती तब तक हड़ताल वापस नहीं लेंगे. देश की राजधानी के सबसे बड़े अस्पताल में से एक सफदरजंग अस्पताल में हड़ताल से मरीज परेशान हैं. ऐसे में सरकार को न सिर्फ डॉक्टरों की सुरक्षा बल्कि मरीजों की मुसीबत को देखते हुए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाना होगा.