यूपी में हज हाउस से पहले इन चीजों पर भी चढ़ चुका है भगवा रंग
यूपी में हज हाऊस पर भगवा रंग चढ़ गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश सचिवालय की दीवारों, सड़क किनारे लगे बोर्ड्स और उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों पर भी भगवा रंग चढ़ चुका है.
नई दिल्ली: यूपी में हज हाऊस पर भगवा रंग चढ़ गया है. इससे पहले उत्तर प्रदेश सचिवालय की दीवारों, सड़क किनारे लगे बोर्ड्स और उत्तर प्रदेश परिवहन की बसों पर भी भगवा रंग चढ़ चुका है. माना जाता है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को भगवा रंग से लगाव है और इसीलिए इन चीजों को भगवा रंग से रंग दिया गया है.
उत्तर प्रदेश में कहां-कहां भगवा चढ़ा रंग
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी कुर्सी पर भी भगवा रंग पसंद करते हैं. इस कुर्सी पर तौलिया भी भगवा रंग का होता है. सीएम योगी के कार्यक्रमों में भी मंच से लेकर सोफ़े तक का रंग भगवा ही रहता है.
यूपी सरकार हर साल सूचना डायरी प्रकाशित कराती है. जिसकी क़ीमत 120 रूपये है. सभी मंत्रियों, सांसदों, विधायकों और अफ़सरों को ये डायरी मुफ्त दी जाती है. लेकिन अब इस डायरी को भी भगवा रंग में रंगा जा चुका है.
यूपी की नई सरकारी बसों को भी भगवा रंग में रंगा गया है जिसे यूपी के सीएम ने हरी झंडी दिखा कर रवाना भी किया था.
सीएम योगी आदित्यनाथ भगवा रंग के कपड़े पहनते हैं. यह सब इसलिए भी रहा क्योंकि वे किशोर अवस्था से ही आध्यात्म से जुड़ गए थे. वे गोरखधाम मठ के महामहिम भी रहे हैं. वे 26 साल की उम्र में ही सांसद बन गए थे.
कई जिलों के जिलाधिकारियों ने तो अपने ऑफ़िस के परदे तक इसी रंग के लगवा लिए हैं. यहां तक कि यूपी के सरकारी अस्पतालों में मरीज़ों के बेड की चादरें भी भगवा रंग की हो चुकी हैं.