Sagar Dhankar Murder Case: ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को 4 दिनों की अंतरिम जमानत मिली
Sushil Kumar Bail: सुशील कुमार को मानवीय आधार पर पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए 4 दिनों की अंतरिम जमानत मिली है.
Sushil Kumar Gets Bail: सागर धनखड़ हत्या मामले में मुख्य आरोपी ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार को कोर्ट ने सोमवार (6 मार्च) को अंतरिम जमानत दे दी. दिल्ली के रोहिणी कोर्ट ने कुमार को पिता का अंतिम संस्कार करने के लिए 4 दिनों की जमानत दी है. कोर्ट ने सुशील कुमार को एक लाख रुपये की राशि और इतनी ही राशि के दो मुचलका जमा करने के लिए कहा है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश शिवाजी आनंद ने कहा, ‘‘इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि आरोपी के पिता का कल निधन हो गया था और उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाना है, ऐसे में मानवीय आधार पर आवेदक या आरोपी को 6-9 मार्च तक एक लाख रुपये के निजी मुचलके और इतनी ही राशि की दो जमानत पर अंतरिम जमानत पर रिहा किया जाए.’’
सुशील कुमार को 24 घंटे निगरानी में रखने का आदेश
जज ने कहा कि गवाहों को खतरे और कुमार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कम से कम दो सुरक्षाकर्मियों को चौबीसों घंटे आरोपी के साथ रहना होगा. अदालत ने कहा, ‘‘आवेदक की निगरानी और सुरक्षा के लिए सुरक्षाकर्मियों या पुलिसकर्मियों की तैनाती का पूरा खर्च उसके परिवार के सदस्यों की तरफ से वहन किया जाएगा.’’ पहलवान सुशील कुमार 2 जून, 2021 से न्यायिक हिरासत में हैं.
H3N2 वायरल इंफ्केशन का किस पर खतरा ज्यादा और कैसे करें बचाव? RML के डॉक्टर ने बताया