सागर हत्याकांड: सबूतों की तलाश में सुशील कुमार को हरिद्वार लेकर गई क्राइम ब्रांच, नहीं मिला फोन और कपड़े
पुलिस की टीम कई घंटे तक हरिद्वार में खाक छानती रही लेकिन फोन बरामद नही हुआ. इतना ही नहीं, अभी तक वो कपड़े भी बरामद नहीं हो पाए हैं जो सुशील ने हत्या वाले दिन पहने थे.
नई दिल्ली: सागर धनकड़ हत्याकांड के मुख्य आरोपी सुशील कुमार को लेकर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच सोमवार को हरिद्वार पहुंची. पुलिस के पास जानकारी थी कि हत्या के बाद सुशील कुमार हरिद्वार में आकर रुका था और उसने अपना फोन हर की पौड़ी के पास गंगा नदी में फेंक दिया था.
पुलिस की टीम कई घंटे तक हरिद्वार में खाक छानती रही लेकिन फोन बरामद नही हुआ. इतना ही नहीं, अभी तक वो कपड़े भी बरामद नहीं हो पाए हैं जो सुशील ने हत्या वाले दिन पहने थे. हरिद्वार में अलग-अलग जगहों पर केस से संबंधित सबूतों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन किया गया.
पुलिस की टीम उन जगहों पर गई, जहां पर फरारी के दौरान सुशील कुमार रुका था. पुलिस की टीम लोगों से भी पूछताछ कर रही है, जिन्होंने उसे पनाह दी थी. इसके अलावा सुशील कुमार को लेकर क्राइम ब्रांच की टीम ऋषिकेश भी गई और वहां भी सबूतों की तलाश की गई.
रिमांड पर है सुशील कुमार
हत्या के बाद सुशील कुमार हरिद्वार और ऋषिकेश के अलग-अलग जगहों पर रुका था. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि इन जगहों पर सुशील कुमार के रुकने में किन-किन लोगों ने मदद की थी और वह कहां-कहां रुका था. फिलहाल सुशील कुमार को क्राइम ब्रांच ने 4 दिन की और रिमांड पर लिया है. इससे पहले भी सुशील 6 दिन की पुलिस रिमांड पर था.
यह भी पढ़ें: सागर हत्या केस में पहलवान सुशील कुमार की मुश्किलें बढ़ी, चार दिन के लिए और बढ़ाई गई पुलिस रिमांड