नई दिल्ली: एबीपी न्यूज़-लोकनीति और सीएसडीएस के बाद अब सहारा और सीएनएक्स ने गुजरात का ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे के मुताबिक 22 साल से गुजरात की सत्ता पर काबिज बीजेपी ना सिर्फ वापसी कर रही है बल्कि उसे जबरदस्त सीटें भी हासिल हो रही हैं.


कांग्रेस को कितना वोट शेयर?
वोट शेयर की बात करें को सहारा-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 41% वोट मिलने का अनुमान है. एबीपी न्यूज़ सीएसडीएस के सर्वे में कांग्रेस को 43% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. वहीं पिछले चुनाव की बात करें तो कांग्रेस के हिस्से 39% वोट शेयर आया था.


बीजेपी को कितना वोट शेयर?
सहारा-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के मुताबिक 2017 में बीजेपी के हिस्से 50% वोट शेयर आने का अनुमान है. एबीपी न्यूज़ सीएसडीएस के ओपिनियन में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली थी. ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी तो भी 43% वोट शेयर मिलता दिख रहा है. 2012 के नतीजों की बात करें तो बीजेपी के हिस्से 48% वोट शेयर आया था.


किसे मिलेंगी कितनी सीटें?
सहारा-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल ने सीटों के आंकड़े को बेहद रोचक बना दिया है. सहारा-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल में कांग्रेस को जहां सिर्फ 52 सीटें वहीं बीजेपी को बहुमत से बहुत आगे 128 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.


एबीपी न्यूज़-सीएसडीएस के पोल में सीटों में भी कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखी थी. एबीपी न्यूज़ के फाइनल ओपिनियन पोल में कांग्रेस को 82 और बीजेपी 95 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.