Subrata Roy Net Worth: क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप से लेकर फॉर्मूला वन रेसिंग टीम में इन्वेस्टमेंट, जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गए सुब्रत रॉय
Subrata Roy Died: अपनी लक्जरी लाइफ जीने के लिए मशहूर सहारा ग्रुप के फाउंडन सुब्रत रॉय अब इस दुनिया में नहीं रहे लेकिन अपने पीछे वो बेहिसाब संपत्ति छोड़कर गए हैं.
![Subrata Roy Net Worth: क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप से लेकर फॉर्मूला वन रेसिंग टीम में इन्वेस्टमेंट, जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गए सुब्रत रॉय Sahara Subrata Roy Death News Net Worth Sahara Group Funder Assets and Property Subrata Roy Net Worth: क्रिकेट टीम की स्पॉन्सरशिप से लेकर फॉर्मूला वन रेसिंग टीम में इन्वेस्टमेंट, जानिए कितनी संपत्ति छोड़ गए सुब्रत रॉय](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/7b044da84c5a43a612500abde573bf031700032049345426_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sahara Subrata Roy Death: सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक सुब्रत रॉय का मंगलवार (14 नवंबर) को एक लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया. वो 75 साल के थे. उनका एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा था. सहारा इंडिया परिवार ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि ‘सहाराश्री’ सुब्रत रॉय ने 14 नवंबर 2023 को रात 10 बजकर 30 मिनट पर इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
लग्जरी लाइफ जीने वाले सुब्रत रॉय के चले जाने के बाद उनकी संपत्ति की चर्चा हो रही है. उनकी कुल संपत्ति का ताजा अनुमान साल 2016 से लगाया गया है. उस समय फोर्ब्स ने एक आर्टिकल में मेंशन किया था कि सुब्रत रॉय एक मल्टी-बिलेनियर हैं और अफवाह है कि उनकी कुल संपत्ति 10 बिलियन डॉलर से भी अधिक है. हालांकि इसके बारे में कोई ताजा आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं.
रियल स्टेट से लेकर फॉर्म्युला वन तक में आजमाया हाथ
सुब्रत रॉय ने न सिर्फ रियल स्टेट की दुनिया में हाथ आजमाया बल्कि एयरलाइन्स से लेकर सिनेमा की दुनिया और फॉर्मूला वन रेसिंग टीम में इन्वेस्टमेंट किया. एक जमाना ऐसा भी था जब सहारा ग्रुप ने करीब एक दशक तक भारतीय क्रिकेट टीम को स्पॉन्सर किया. बीसीसी की साल 2014 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क के प्लाजा होटल और लंदन के ग्रॉसवेनर हाउस पर भी सुब्रत रॉय का मालिकाना हक रहा था.
2010 में फंसे सुब्रत रॉय
सुब्रत रॉय 2010 में कानूनी मुसीबत में पड़ गए जब भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने सहारा समूह की संस्थाओं पर धन जुटाने पर प्रतिबंध लगा दिया. 2014 में, उन्हें निवेशकों को धन का भुगतान न करने से संबंधित अवमानना के लिए गिरफ्तार किया गया था. निवेशकों की जमा राशि के पुनर्भुगतान को लेकर कानूनी लड़ाई जारी रही और सुप्रीम कोर्ट ने सहारा को आगे के रिफंड के लिए सेबी के पास अनुमानित 24,000 करोड़ रुपये जमा करने का आदेश दिया.
इस बीच 2013 में, रॉय ने लगभग 915,200 डॉलर की संपत्ति होने का दावा किया था. उस समय, रॉय ने खुलासा किया कि उनकी संपत्ति में लगभग 30 मिलियन रुपये के सोने के गहने और रत्न, 15.9 मिलियन रुपये की सावधि जमा और 3.4 मिलियन रुपये की नकदी और बैंक जमा शामिल हैं. विशेष रूप से, उन्होंने उस समय कोई "अचल संपत्ति" नहीं होने का उल्लेख किया था.
ये भी पढ़ें: Subrata Roy: कभी बेहद आलीशान जिंदगी जीते थे सुब्रत रॉय, कथित धोखाधड़ी के आरोप में जेल में गुजारे कई साल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)