सहारनपुर: सहारनपुर के एक गांव में दो समूहों के बीच हुई हिंसक झड़प के मामले में पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया है. झड़प में कल एक व्यक्ति की मौत हो गई थी.
ऊंची जाति के ठाकुर समुदाय के 20-25 युवक शब्बीरपुर गांव से महाराणा प्रताप पर आधारित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सिमलाना गांव जा रहे थे तब दलित वर्ग के स्थानीय लोगों ने युवकों द्वारा ऊंची आवाज में बजाए जा रहे संगीत पर आपत्ति जताई.
इस बात पर विवाद शुरू हो गया जो झड़प में बदल गया. इसमें सुमित सिंह नाम का व्यक्ति मारा गया जबकि एक पुलिस अधिकारी समेत अन्य 15 लोग घायल हो गए.
मारे गए व्यक्ति के पिता की ओर से दर्ज शिकायत के आधार पर आज पुलिस ने 17 लोगों को गिरफ्तार किया जिनमें से सात पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र दुबे ने बताया कि पुलिस मामले के अन्य आरोपियों की पहचान की कोशिश कर रही है.
यूपी पुलिस के डीजीपी आज करेंगे सहारनपुर का दौरा
यूपी के सहारनपुर में दो पक्षों में हुई हिंसा के बाद हालात अब सामान्य है. शब्बीरपुर गांव में पुलिस बल तैनात है. यूपी पुलिस के डीजीपी सुलखान सिंह और प्रमुख सचिव गृह आज सुबह 9 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे.
ये दोनों लोग सहारनपुर सर्किट हाउस में हालात की समीक्षा करेंगे. इस दौरान वो जनप्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इस मामले में दोनों पक्षों के 17 लोग गिरफ्तार किये गये है.
इस घटना को लेकर 6 मुकदमें दर्ज किये गये है जिनमें 101 नामजद और 740 लोग अज्ञात है. इस घटना में लापरवाही को लेकर थाना बड़गांव प्रभारी एमपी सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को महाराणा प्रताप जयंती के मौके पर सहारनपुर के शब्बीरपुर गांव में निकली शोभायात्रा में हिंसक बवाल हो गया था. जुलूस में हुई हिंसा और आगजनी में एक शख्स की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए थे.