Sahdev Dirdo Road Accident: 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव हुआ सड़क हादसे में घायल, बादशाह ने की दुआ
Sahdev Dirdo Road Accident: छत्तीसगढ़ के बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो आज शाम एक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. उन्हें बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया है.
![Sahdev Dirdo Road Accident: 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव हुआ सड़क हादसे में घायल, बादशाह ने की दुआ Sahdev Dirdo Road Accident Rapper badshah confirms unconscious way to hospital touch with baspan ka pyar fame star ANN Sahdev Dirdo Road Accident: 'बचपन का प्यार' फेम सहदेव हुआ सड़क हादसे में घायल, बादशाह ने की दुआ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/28/3c1e090f4f9ffe9dc2a651b58242ea54_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sahdev Dirdo Road Accident: बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो मंगलवार की शाम को सड़क हादसे का शिकार हो गया. उसे स्कूटी में ट्रिपल सवारी करना मंहगा पड़ गया. हादसे में सहदेव को सिर में गंभीर चोट आई है. जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सहदेव को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया गया. घायल सहदेव को देखने एसपी सुनील शर्मा और कलेक्टर विनीत नंदनवार जिला अस्पताल पहुंचकर बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि सहदेव स्कूटी चला रहा था.
मंगलवार देर शाम बचपन का प्यार फेम सहदेव दिरदो दोस्तों के साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर शबरी नगर की तरफ जा रहा था. तभी अचानक सड़क पर गिट्टी और रेत से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसके कारण सहदेव के सिर पर गंभीर चोट लगी, आस-पास मौजूद लोगों की मदद से सहदेव को जिला अस्पताल लाया गया. बता दें कि हाल ही में सहदेव दिरदो ने बॉलीवुड सिंगर बादशाह के साथ बचपन का प्यार गाने से सोशल मीडिया पर खूब सूर्खियां बटोरी थी. रातों रात वह सोशल मीडिया पर हिट हो गया.
In touch with Sahdev’s family and friends. He is unconscious, on his way to hospital. Im there for him. Need your prayers 🙏
— BADSHAH (@Its_Badshah) December 28, 2021
फिलहाल सहदेव दिरदो को बेहतर इलाज के लिए जगदलपुर रेफर किया जा रहा है, डॉक्टर के मुताबिक सहदेव के सर पर काफी गंभीर चोट आई है और सुकमा में न्यूरोलॉजिस्ट नहीं होने की वजह से उसे जगदलपुर के डिमरापाल अस्पताल रेफर किया जा रहा है. वहीं अन्य दो युवकों को भी चोट आई है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)