साहिबगंज इलेक्शन रिजल्ट 2019: बरहेट सीट से जीते हेमंत सोरेन, बोरियो सीट पर भी JMM की जीत, राजमहल सीट पर BJP का कब्जा
Sahibganj Election Result (साहिबगंज इलेक्शन रिजल्ट 2019): पढ़ें राजमहल, बोरियो और बरहेट विधानसभा चुनाव के ताज़ा समाचार-
Jharkhand Election Result: झारखंड के साहिबगंज ज़िले में राजमहल, बोरियो और बरहेट विधानसभा सीटें आती है जहां चुनाव पांचवें चरण में 20 दिसंबर को हुआ था. 2014 के चुनाव में यहां से 2 सीटें बीजेपी ने और 1 सीट झारखंड मुक्ति मोर्चा ने जीती थी. इस बार के चुनाव की बात करें तो बरहेट सीट पर हेमंत सोरेन ने 25740 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है.
राजमहल विधानसभा सीट: राजमहल विधानसभा साहिबगंज जिले के अंदर आती है यहाँ पर मतदान पांचवें चरण में को 20 दिसंबर को हुआ था. इस बार के विधानसभा चुनाव नतीजों में राजमहल सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार अनंत कुमार ने ओझा ने जीत दर्ज की है. ओझा ने आजसु के उम्मीदवार मोहम्मद तजुद्दीन को 12372 वोटों के अंतर से हराया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में अनंत कुमार ओझा ने जीत दर्ज की थी. 2009 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के अरूण मंडल ने जीत दर्ज की थी.
बोरियो विधानसभा सीट: बोरियो विधानसभा पर मतदान पांचवें चरण में को 20 दिसंबर को हुआ था. इस बार के विधानसभा चुनाव नतीजों में इस सीट पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोबिन हेम्ब्रम ने बीजेपी उम्मीदवार सुर्या नारायण हंसादा को 17924 वोटों के अंतर से हराया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के ताला मरांडी ने जीत दर्ज की थी तो वहीं 2009 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोबिन हेम्ब्रम ने जीत दर्ज की थी.
बरहेट विधानसभा सीट: बरहेट विधानसभा सीट पर मतदान पांचवें चरण में को 20 दिसंबर को हुआ था. झारखंड मुक्ति मोर्टा के हेमंत सोरेन ने इस सीट पर बीजेपी सिमोन माल्टो को 25740 वोटों के अंतर से हराया है. 2014 के विधानसभा चुनाव में भी इस सीट पर हेमंत सोरेन ने ही जीत दर्ज की थी. 2009 के विधानसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के हेमलाल मुर्मू ने जीत दर्ज की थी.