Jharkhand Murder: झारखंड में श्रद्धा हत्याकांड जैसा कांड सामने आने के बाद से हंगामा मचा हुआ है. अब इस जघन्य हत्याकांड पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस तरह की घटनाओं को समाज के लिए चिंता का विषय बताया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि क्या ऐसी घटनाएं दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं नहीं होती. झारखंड में ही हंगामा क्यों मचा हुआ है. 


गौरतलब है कि झारखंड विधानसभा में साहिबगंज की रिबिका हत्याकांड पर जमकर हंगामा हुआ. जिसके बाद मुख्यमंत्री सोरेन ने विपक्ष पर घटना को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया. पत्रकारों से बातचीत करते हुए सीएम कहा कि क्या इस तरह की हत्या दिल्ली में नहीं हुई? क्या मध्यप्रदेश में इस तरह के मामले नहीं आते? क्या यूपी में इस तरह के मामले नहीं आए? देश भर में ऐसी घटनाएं होती है फिर साहिबगंज की चर्चा क्यों?


कुचलने का प्रयास करना चाहिए 


मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि आज के वक्त में हमारे समाज में जो विकृति फैल रही है, हर समाज के लिए इस तरह के मामले चिंता का विषय है. ऐसा क्यों हो रहा है यह भी एक चर्चा का विषय है. इसका समाधान कैसे हो यह भी एक चर्चा का विषय है. सीएम सोरेन ने कहा कि मेरा मानना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में बड़ी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं, इसे कुचलने का पूरा प्रयास होना चाहिए. सभी को मिलकर इस तरह की घटनाओं को लेकर अपनी प्रतिक्रिया अपनी बातों को रखना चाहिए. देश के लोकतंत्र में इस तरह की घटना की जगह नहीं है.


क्या है मामला 


आपको बता दें कि बीते दिनों जब साहिबगंज के बोरियो संथाली इलाके में आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे इंसानी शव का टुकड़ा मिलने के बाद हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने देखा कि उस शव के टुकड़ों को कुत्ते नोच रहे थे. लोगों ने जब पुलिस को इसकी सूचना दी तब मामले का खुलासा हुआ. मृतक महिला की पहचान 22 साल की राबिका पहाड़िन के रूप में हुई है. आरोप है कि पीड़िता के पति दिलदार अंसारी ने पहले पत्नी रुबिका पहाड़ी की निर्मम हत्या की और फिर पहचान छिपाने के लिए शव के कई टुकड़े कर दिए. 


बताया जा रहा है कि शादी के कुछ दिन बाद ही वह अपनी पत्नी से झगड़ने लगा था. आखिरकार झगड़े से तंग आकर उसने खतरनाक प्लान बनाया और फिर पत्नी की हत्या कर इलेक्ट्रिक कटर से शव के 12 टुकड़े कर दिए. फिर उसे आंगनबाड़ी केंद्र के पीछे फेंक दिया. घटना संज्ञान में आने के बाद से ही इस पर बवाल मचा हुआ है. 


ये भी पढ़ें: '2024 में हम जीतेंगे लोकसभा चुनाव', कांग्रेस अध्यक्ष खरगे का दावा, बोले- सारे जमाने को साथ लेकर चल रहे राहुल गां