नई दिल्लीः केंद्र सरकार की स्वायत्त संस्था साहित्य अकादमी के साहित्य अकादमी अवॉर्ड 2018 की घोषणा हो गई है. 24 भाषाओं में पुरस्कारों की घोषणा की गई है. हिंदी का साहित्य अकादमी अवॉर्ड चित्रा मुद्गल को देने का एलान हुआ है. ये हिंदी में लिखे उनके उपन्यास पोस्ट बाक्स नं. 203- नालासोपारा के लिए दिया गया है.
इसके अलावा अंग्रेजी भाषा के लिए अनीस सलीम के नाम की घोषणा की गई है और जिन्हें उनके उपन्यास द ब्लाइंड लेडीज़ डिसेंडेंट्स के लिए ये अवॉर्ड दिया जा रहा है. उर्दू भाषा के लिए रहमान अब्बास को उनके उपन्यास रोहज़िन के लिए साहित्य अकादमी पुरस्कार देने का एलान किया गया है.
साहित्य अकादेमी ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है कि कविता की सात किताबों, छह उपन्यास, छह लघु कहानियों की किताबों, साहित्यिक आलोचना की तीन किताबों और दो निबंध की किताबों ने साल 2018 के लिए साहित्य अकादमी का अवॉर्ड जीता है. पुरस्कार में प्रत्येक विजेता को एक-एकलाख रुपये, प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह दिए जाएंगे.
CBI vs CBI: मामले की अगली सुनवाई SC में कल, अटॉर्नी जनरल बोले- सरकार का दखल जरूरी था
महंगा नहीं होगा आपका लोन- RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव