Saif Ali Khan Attack: एक्टर सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर देश में राजनीति भी चरम पर है. विपक्ष हाई प्रोफाइल इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साध रही है. इस बीच कांग्रेस से राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने इस हमले की तार कुमार विश्वास के उस बयान से जोड़ा है, जो उन्होंने बीते दिनों एक मंच से दिया था.
इमरान प्रतापगढ़ी ने नफरत भरे बयान से जोड़ा
कांग्रेस सांसद ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "पिछले कुछ दिनों से जिस तरह अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर को लेकर नफरत भरे बयान दिए गए, सोशल मीडिया पर जगह परोसा गया और अब चोरी करने वाले ने जानलेवा हमला किया. इससे पता चलता है कि मुंबई की कानून व्यवस्था कितनी बदहाल है." महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को टैग करते हुए उन्होंने कहा कि कम से कम मुंबई की छवि का कुछ तो ध्यान रखिये.
'सबसे पॉश इलाकों में रहने वाले फिल्मी सुरक्षित नहीं'
इमरान प्रतापगढ़ी ने सवाल पूछा, "अगर सबसे पॉश इलाकों में रहने वाले फिल्मी सितारे तक सुरक्षित नहीं हैं तो फिर आम जनता का क्या हाल होगा. सैफ अली खान पर हमला एक सामान्य घटना नहीं है, इसके सभी बिंदुओं पर गहराई से जांच होनी चाहिये." सैफ पर हुए हमले पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मुंबई पूरी तरह से सुरक्षित है. उन्होंने कहा, "किस तरह की मंशा से यह हमला हुआ है, उस पर चीजें जल्द ही सामने आएंगी."
पुलिस ने दो संदिग्ध की पहचान की
लीलावती अस्पताल के डॉक्टर्स ने बताया कि इमरजेंसी सर्जरी के बाद सैफ अली खान खतरे से बाहर हैं. उनके शरीर से चाकू के हिस्से को निकालने के लिए सर्जरी की गई. फिलहाल मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. हालांकि पुलिस ने दो संदिग्ध की पहचान की है, जिसे छठे फ्लोर पर देखा गया. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक सैफ अली खान की घरेलू सहायिका ने अज्ञात घुसपैठियों के खिलाफ पुलिस में हत्या का प्रयास और घुसपैठ की शिकायत दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए Good News, अब LTC के तहत वंदे भारत और हमसफर जैसे ट्रेनों से कर सकेंगे सफर