Saif Ali Khan News: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के घर में घुसकर एक हमलावर ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुवार तड़के 3.30 बजे उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले की जांच के लिए पुलिस और फॉरेंसिक की टीम सैफ के घर पहुंच चुकी है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरूआती जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति सैफ अली खान के घर में घुस आया और दोनों के बीच हाथापाई हुई. घटना के समय अभिनेता के कुछ परिजन घर में मौजूद थे.
अब तक के पांच बड़े अपडेट
1. सूत्रों के मुताबिक CCTV फुटेज की जांच के दैरान पुलिस को दो संदिग्ध मिले. बताया जा रहा है कि इनमें से कोई एक हमलावर हो सकता है. अभी भी CCTV की जांच चल रही है. पुलिस फिलहाल घटनास्थल के आसपास की बिल्डिंग और अन्य फ्लैटक में काम करने वाले कर्मचारियों के बारे में जानकारी जुटा रही है. सैफ की टीम ने नया बयान जारी कर कहा कि वह अब सुरक्षित हैं.
2. लीलावती अस्पताल में सैफ अली खान की सर्जरी पूरी हो गई है. डॉक्टर की इजाजत के बाद पुलिस सैफ का बयान लेगी. हमले के बाद सैफ के बड़े बेटे अब्राहम, सिक्योरिटी गॉर्ड और उनका ड्राइवर उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. इसके बाद एक्ट्रेन करीना कपूर और करिश्मा कपूर भी एक साथ अस्पताल पहुंची.
3. पुलिस को इस मामले में नौकरानी के रोल पर भी शक है. शुरुआती जांच में पुलिस को अंदेशा है कि हो सकता है नौकरानी ने हमलावर को अंदर आने दिया हो. नौकरानी के मेडिकल ट्रीटमेंट के बाद पुलिस उसका बयान दर्ज करेगी. हमलावर ने पहले नौकरानी पर वार किया और फिर दोनों के बीच में हाथापाई हुई. सैफ अली खान के घर पर पिछले दो-तीन दिनों से फर्श पॉलिशिंग का काम चल रहा है. पुलिस इन मजदूरों से भी पूछताछ कर रही है. जब पुलिस ने सैफ अली खान के घर की सीसीटीवी फुटेज चेक की तो उसमें कोई भी आता-जाता नजर नहीं आया. पुलिस उन लोगों से पुछताछ करेगी जो पिछले एक सप्ताह में काम के लिए सैफ के घर पर आए थे.
4. सैफ अली खान पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने उनके घर में काम करने वाले तीन लोगों को हिरासत में लिया है. उन्हें पुलिस स्टेशन ले जाया गया है, जहां उनसे पूछताछ हो रही है. इस हमले की छानबीन के लिए क्राइम ब्रांच ने 7 टीमें बनाई हैं. उनमें से एक टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. फॉरेंसिक की टीम को सैफ के घर से कई फिंगर प्रिंट भी मिले हैं, जिसे जांच के लिए भेजा गया है. पुलिस चोर, मजदूर, मेड, ड्राइवर और गार्ड इन एंगल पर पूछताछ कर रही है.
5. सैफ अली खान पर चाकू से हमला होने की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में है. ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (एआईसीडब्ल्यूए) ने इस हमले की जांच की मांग की है. एआईसीडब्ल्यूए के अध्यक्ष सुरेश श्यामलाल गुप्ता ने कहा, बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास पर डकैती के प्रयास के बाद हुए चौंकाने वाले हमले ने इंडस्ट्री में डर का माहौल पैदा कर दिया है. यह पता लगाना बेहद जरूरी है कि यह सिर्फ मात्र एक डकैती थी या यह बॉलीवुड में डर पैदा करने के लिए किया गया था, जिससे बड़े पैमाने पर जबरन वसूली का रास्ता खुल सकता है."
ये भी पढ़ें : Jammu Kashmir Health Crisis: एक और 9 साल की बच्ची की मौत, इस राज्य में रहस्यमयी बीमारी से मर रहे लोग, अब तक 15 की जान गई