Saifai Medical Student Death Case: उत्तर प्रदेश (UP) के इटावा जिले (Etawah District) में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी (Saifai Medical University) में एक एमबीबीएस के छात्र का शव (Dead Body of MBBS Student) पंखे से लटका मिला है. संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए इस छात्र के शव को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. छात्र के परिजनों ने इस मामले में हत्या (Murder) की आशंका जताई है. छात्र गोरखपुर का रहने वाला है. छात्र की इस तरह से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मामले को संज्ञान में लेते हुए सख्ती दिखाई है और अधिकारियों से पूरे मामले को लेकर 24 घंटे में रिपोर्ट मांगी है. सीएम योगी ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी को पूरे मामले की जांच के निर्देश दिए हैं.


शनिवार रात लगभग 8 बजे गोरखपुर के रहने वाले छात्र हिमांशु गुप्ता एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. यूनिवर्सिटी कैंपस में बने शाक्यमुनि हॉस्टल में छात्र का शव पंखे से लटका हुआ पाया गया. इस मामले में छात्र के परिजनों ने मेडिकल यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप लगाते हुए बेटे की हत्या होने की बात कही है. छात्र की मां डॉक्टर सरिता का दावा है कि उनका बेटा आत्महत्या नहीं कर सकता है.   


बेटे ने सुबह की थी वीडियो कॉल पर बात
छात्र की मां डॉक्टर सरिता ने कहा कि उनका बेटा इटावा के सैफई में रहकर एमबीबीएस का कोर्स कर रहा था. पिछले दिनों वो रक्षाबंधन के मौके पर घर आया था और 16 अगस्त को ही वो खुशी से अपने कॉलेज वापस लौट गया था. जिस दिन उसकी मौत की खबर आई उस दिन उसने मुझसे और अपनी दादी से वीडियो कॉल पर सुबह बात की थी. तब तक तो वो बिलकुल स्वस्थ्य था और किसी तरह से वो तनाव में भी नहीं दिखाई दे रहा था. फिर वो अचानक से आत्महत्या क्यों करेगा? 


मृतक छात्र की मां ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक छात्र की मां ने सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनके बेटे की मौत की जानकारी इतनी देर में उन्हें क्यों दी गई? उन्होंने मेडकल यूनिवर्सिटी कैंपस के एडमिनिस्ट्रेशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा उस समय कैंपस के सीसीटीवी कैमरे बंद क्यों थे? उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा इन लोगों ने ही मेरे बच्चे की हत्या करवाई है. बेटे ने आत्महत्या की होती तो शरीर पर चोट के निशान कैसे आए? मेरे बेटे का शव जब इटावा मोर्चरी में पहुंचा तब उसके शरीर पर कई जगह घाव पाए गए और खून के निशान भी पाए गए.


सीएम योगी से लगाई सीबीआई जांच की गुहार
यूनिवर्सिटी प्रशासन (University Administration) पर गंभीर आरोप लगाते हुए मृतक की मां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) से सीबीआई जांच (CBI Probe) की मांग की है. मृतक की मां ने कहा यूनिवर्सिटी प्रशासन आखिर क्यों मेरे बेटे की हत्या को आत्महत्या (Seuicied) साबित करने में जुटा हुआ है? उन्होंने सीएम योगी से इस मामले की जांच करवाने की गुहार लगाते हुए कहा है इसमें जो भी दोषी पाए जाएं उन्हें बख्शा नहीं जाए उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए.


यह भी पढ़ें


Explained: श्रीकांत त्यागी और बिलकिस के आरोपी ही नहीं, लिंचिंग और हत्या के अपराधियों का भी हो चुका है सम्मान


Recruitment Examination: असम में भर्ती परीक्षा के लिए 25 जिलों में इंटरनेट बंद, राज्य सरकार ने जारी किया नोटिस