Sailors Team Returned to India: एक मालवाहक जहाज के चालक टीम के 16 भारतीय सदस्य अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी और नाइजीरिया में नौ महीने से ज्यादा समय तक हिरासत में रहने के बाद भारत लौट आए हैं. आधिकारिक सूत्रों ने रविवार (11 जून) को यह जानकारी दी. 


आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार की ओर से संबंधित प्रशासन के साथ की गई लंबी बातचीत के बाद यह संभव हो सका है. तेल टैंकर एमटी हीरोइक इदुन और उसके चालक टीम के 26 सदस्य, जिनमें 16 भारतीय शामिल हैं, पिछले साल अगस्त से हिरासत में थे. 


चालक टीम पर तेल चोरी के लगे थे आरोप
सूत्रों के मुताबिक, चालक टीम के 26 सदस्यों को शुरू में इक्वेटोरियल गिनी और बाद में नाइजीरिया में हिरासत में लिया गया था. जहाज और उसके चालक दल के सदस्यों पर तेल चोरी करने सहित विभिन्न आरोप लगाए गए थे. 


एक सूत्र ने कहा, ‘‘लंबी बातचीत के बाद, चालक टीम के खिलाफ सभी आरोप हटा दिए गए. और जुर्माना भरने के बाद जहाज को 27 मई को रिहा कर दिया गया. जिसके बाद भारतीय चालक टीम के सदस्य अब भारत लौट आए हैं.’’ 


नाविकों ने सुनाई आपबीती 
सूत्रों ने कहा कि भारतीय मिशन के अधिकारी जहाज के चालक टीम के साथ नियमित संपर्क में रहे. लंबे वार्ता के बाद इन लोगों की रिहाई हो सकी है.  रिहा हुए  नाविकों ने अपनी आपबीती बताया, जिससे उनका दर्द छलक कर बाहर आया. 


रिहा हुए केरल के नाविकों ने कहा कि कैद में उन्हें टॉयलेट तक का पानी पीना पड़ा, वहीं कई ने बताया कि उन्होंने परिवार वालों से मिलने और भारत जाने की उम्मीद खो दी थी. अफ्रीकी देशों में करीब 10 महीने तक हिरासत में रहे भारतीय मालवाहक जहाज के सदस्यों ने कहा कि उन्हें कैद में बहुत कष्ट उठाना पड़ा. कई साथी मलेरिया बुखार के चपेट में आकर बीमार भी पड़ गए थे. 


ये भी पढ़ें- BJP On Kejriwal: 'अगर केजरीवाल के पास 100 सिसोदिया हैं तो इसका मतलब...', दिल्ली के सीएम पर बीजेपी का पलटवार