नई दिल्ली: दुनिया भर में खेल जगत में अपना लोहा मनवा चुकी बैडमिंटन की दिग्गज खिलाड़ी साइना नेहवाल ने आज राजनीति में दस्तक दे दी है. साइना नेहवाल दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी में शामिल हुईं. साइना नेहवाल और उनकी बड़ी बहन चंद्रांशु को पार्टी के महासचिव अरुण सिंह ने बीजेपी की सदस्यता दिलाई. साइना ने मुलाकात के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की.


पार्टी में शामिल होने के बाद साइना नेहवाल ने कहा कि बीजेपी में आने की प्रेरणा साइना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिली. उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम करूंगी. बीजेपी दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए साइना नेहवाल को उतार सकती है. दिल्ली में 8 फरवरी को वोटिंग हैं, 11 फरवरी को गिनती होगी.


साइना नेहवाल खेल के क्षेत्र में बड़ा चेहरा है. इससे पहले कई खेल हस्तियां बीजेपी ज्वाइन कर चुकी है. दिल्ली चुनाव से पहले वह बीजेपी के लिए बड़ा चेहरा और स्टार कैंपेनर बन सकती हैं. साइना से पहले पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर, रेसलर योगेश्वर दत्त और बबिता फोगाट जैसे बड़े चेहरे शामिल हुए.


हैदराबाद की रहने वाली साइना का जन्म हरियाणा के हिसार में 19 मार्च 1990 को हुआ. इनके पिता का नाम डॉ. हरवीर सिंह नेहवाल और माता का नाम उषा नेहवाल है. साइना साईं के नाम से बना है. सायना ने शुरुआती प्रशि‍क्षण हैदराबाद के लाल बहादुर स्‍टेडि‍यम, हैदराबाद में कोच नानी प्रसाद से प्राप्त कि‍या. माता-पि‍ता दोनों के बैडमिंटन खि‍लाड़ी होने के कारण सायना का बैडमिंटन की ओर रुझान शुरु से ही था. पि‍ता हरवीर सिंह ने बेटी की रुचि को देखते हुए उसे पूरा सहयोग और प्रोत्‍साहन दि‍या.


सायना अब तक कई बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर चुकी हैं. साइना ने 22 सुपर सीरीज और ग्रैंड प्रिक्स खिताब जीते हैं. इसके अलावा उन्होंने 2012 के लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और ऐसा करने वाली देश की पहली महिला शटलर बनी थीं. साइना वर्ल्ड नंबर वन भी रह चुकी हैं. वह महिला सिंगल्स रैंकिंग में 23 मई 2015 को वर्ल्ड नंबर वन बनी थीं. वह इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी हैं.


साइना भारत सरकार द्वारा पद्म श्री और सर्वोच्च खेल पुरस्कार राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित हो चुकीं हैं. उनका विवाह बैडमिंटन खिलाड़ी पी. कश्यप से हुआ है. राजनीति में कदम रखने जा रही साइना पर बायोपिक भी बन रही है. बायोपिक का नाम साइना है और परिणीति चोपड़ा उनकी भूमिका निभा रही है.