यूपी: साधु संतों को नहीं मिली इजाजत अयोध्या मार्च की, आज अखाड़ा परिषद की आपात बैठक
बीजेपी की जीत का दावा करते करते पीयूष गोयल राम मंदिर का राग ले आए. पीयूष गोयल ने कहा कि आपसी सहमति या कानूनी रास्ते से जल्द ही राम मंदिर अयोध्या में बनेगा.
लखनऊ: यूपी के प्रयागराज में अखाड़ा साधु संतों को अयोध्या मार्च की इजाजत नहीं मिली. अयोध्या प्रशासन ने 6 दिसंबर के बाद कार्यक्रम करने की मांग पर विचार करने का आश्वासन दिया है. जिसके बाद अखाड़ा परिषद ने आपात बैठक बुलाई है.
बैठक में सभी 13 अखाड़ों के दो-दो प्रतिनिधि शामिल होंगे. प्रयागराज के जूना अखाड़े के शिव मंदिर में सुबह 9 बजे से बैठक शुरू होगी. इसी बैठक में आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा. अखाड़ा परिषद ने चार और पांच दिसम्बर को साधु संतों के साथ अयोध्या कूच करने का एलान किया था.
आपसी सहमति या कानूनी रास्ते से जल्द बनेगा मंदिर: गोयल राजस्थान के जोधपुर में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. बीजेपी की जीत का दावा करते करते पीयूष गोयल राम मंदिर का राग ले आए. पीयूष गोयल ने कहा कि आपसी सहमति या कानूनी रास्ते से जल्द ही राम मंदिर अयोध्या में बनेगा.
रामलला का वनवास खत्म होगा, जल्द बनेगा राममंदिर: राजनाथ देश के गृहमंत्री ने रामलला को वचन दिया है कि जल्द 'वनवास' खत्म होगा. गृहमंत्री ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि राम मंदिर जल्द बनेगा और शांति और सौहार्द से बनेगा. राजनाथ सिंह राजस्थान में चुनाव प्रचार कर रहे हैं.
राजनाथ सिंह ने कहा, ''मैं आश्वस्त हूं कि रामलला का वनवास जल्द समाप्त होगा. शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में राम मंदिर का निर्माण होगा. मेरा ये विश्वास है.'' हालांकि राजनाथ सिंह ने कोई फॉर्मूला नहीं दिया कि वनवास खत्म कैसे होगा, राम मंदिर कब बनेगा?
बीजेपी सांसद ने भगवान राम को बताया 'मनुवादी' यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बाद बीजेपी की एक और नेता सावित्री बाई फुले ने अब भगवान राम को लेकर विवादत बयान दिया है. यूपी के बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई ने भगवान राम को मनुवादी बताते हुए कहा है कि हनुमान वंचित समाज के थे तभी इंसान नहीं बन सके.