'वो तुम्हें मार डालेंगे...', बांग्लादेश नहीं छोड़ना चाहती थीं शेख हसीना, बेटे ने किए हैरान करने वाले खुलासे
Sajeeb Wazed Joy: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना इस समय भारत में हैं. वो इस समय गाजियाबाद स्थित हिंडन एयरबेस के सेफ हाउस में हैं.
!['वो तुम्हें मार डालेंगे...', बांग्लादेश नहीं छोड़ना चाहती थीं शेख हसीना, बेटे ने किए हैरान करने वाले खुलासे Sajeeb Wazed Joy son of bangladesh PM Sheikh Hasina said his mother didn't want to leave the country 'वो तुम्हें मार डालेंगे...', बांग्लादेश नहीं छोड़ना चाहती थीं शेख हसीना, बेटे ने किए हैरान करने वाले खुलासे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/08/4286c56414d25cf66ae42618fe7108021723099233578425_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sajeeb Wazed Joy: बांग्लादेश में चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद जॉय ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अब उनकी मां राजनीतिक वापसी नहीं करेंगी. पूर्व आधिकारिक सलाहकार सजीब ने आगे कहा कि परिवार के आग्रह करने पर ही उनकी मां शेख हसीना ने देश छोड़ने का फैसला किया था.
वहीं, सजीब वाजेद जॉय ने उन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है, जिसमे दावा किया जा रहा था कि शेख हसीना ने संयुक्त राज्य अमेरिका या यूनाइटेड किंगडम में शरण मांगी है. उन्होंने कहा कि उनकी मां कुछ समय के लिए दिल्ली में ही रहेंगी."
'वो उन्हें मारने वाले थे'
सजीब वाजेद जॉय ने कहा, 'मैं इस वजह से परेशान नहीं था कि वो बांग्लादेश को छोड़ कर जा रही हैं, बल्कि इसलिए था क्योंकि वो देश को छोड़ना नहीं चाहती थी. मुझे उन्हें इस बात के लिए मानना पड़ा था. मैंने उन्हें कहा कि अब यह कोई राजनीतिक आंदोलन नहीं है, ये एक भीड़ है, जो तुम्हे मारने के लिए आ रही है.'
'इस्तीफा देना चाह रही थी शेख हसीना'
लंदन में एक एजेंसी दिए एक इंटरव्यू में सजीब वाजेद जॉय ने कहा कि उनकी मां ने एक दिन पहले ही इस्तीफा देने के बारे में सोच लिया था. लेकिन जब हजारों की भीड़ आने लगी तो उन्हें इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने कहा, 'उन्होंने यह फैसला एक दिन पहले ही कर लिया था. हम में से केवल कुछ ही लोग इस बात जानते थे. उन्होंने संविधान के अनुसार सत्ता परिवर्तन सुनिश्चित करने की योजना बनाई थी. लेकिन जब वे (प्रदर्शनकारी) गणभवन की ओर मार्च करने लगे, तो हमने उनसे कहा कि अब हमारे पास समय नहीं है. अब हमें यहां से जाना होगा.
'वो काफी परेशान हैं'
उन्होंने कहा कि उनकी मां ने अभी भारत से कहीं और जाने का फैसला नहीं किया है. उन्होंने कहा, 'मेरी मां अब ठीक हैं और दिल्ली में हैं. मेरी बहन उनके साथ है. मेरी बहन दिल्ली में रहती है. वो ठीक हैं, लेकिन बहुत परेशान हैं.'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)