TMC Leader Saket Gokhale Arrested: टीएमसी के राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने गुरुवार (8 दिसंबर) को दावा किया कि साकेत गोखले को फिर से गिरफ्तार कर लिया है. डेरेक ओ ब्रायन (Derek O’Brien) ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को जमानत मिलने के कुछ घंटों बाद फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है. डेरेक ओ ब्रायन ने ट्वीट किया कि, "साकेत गोखले को जमानत मिलने के बाद भी गुजरात पुलिस की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है."
उन्होंने आगे लिखा कि, "8 दिसंबर को रात 8.45 बजे उसे फिर से गिरफ्तार किया गया. जब वह अहमदाबाद में साइबर पुलिस थाने से निकल रहा था, पुलिस की टीम ने बिना नोटिस/वारंट के उसे गिरफ्तार किया और किसी अज्ञात स्थान पर ले गई. ये निंदनीय है."
डेरेक ओ ब्रायन ने जताई नाराजगी
राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन ने नाराजगी जताते हुए आगे लिखा कि, "टीएमसी के लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों का प्रतिनिधिमंडल गुजरात जा रहा है. मोरबी पुल हादसे के लिए टीएमसी प्रवक्ता साकेत गोखले के अलावा अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. साकेत गोखले को कई झूठे मामलों में फंसाया जा रहा है. हम चिंतित हैं और नाराज भी. साथ ही इस युवक को दिल की बीमारी से जुड़ी समस्याएं भी हैं."
गुजरात पुलिस ने किया था गिरफ्तार
गुजरात पुलिस ने बीते मंगलवार (6 दिसंबर) को एक ट्वीट को लेकर टीएमसी के राष्ट्रीय प्रवक्ता साकेत गोखले को गिरफ्तार किया था. पुलिस का कहना है कि गोखले ने ट्वीट में मोरबी पुल हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मोरबी दौरे से जुड़ी एक कथित फर्जी खबर का समर्थन किया गया था. मंगलवार अहमदाबाद की एक अदालत ने गोखलो को दो दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया था.
गुरुवार को मिली जमानत
अहमदाबाद की एक मजिस्ट्रेट अदालत ने गुरुवार (8 दिसंबर) को साकेत गोखले को जमानत दे दी थी. जमानत के लिए बहस करते हुए, वकील और पूर्व राज्यसभा सांसद मजीद मेमन ने अदालत के कहा कि गोखले अपने ट्वीट को हटाने के लिए तैयार थे. उन्होंने यह भी कहा कि ट्वीट के पीछे कोई दुर्भावना नहीं थी और उन्होंने केवल एक मौजूदा ट्वीट को रीट्वीट किया था.
ममता बनर्जी ने की थी निंदा
साकेत की गिरफ्तारी पर टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने भी नाराजगी जताई थी. उन्होंने मंगलवार को कहा था कि मैं बीजेपी के इस प्रतिशोधी रवैये की निंदा करती हूं. साकेत (Saket Gokhale) को इसलिए गिरफ्तार किया गया कि उन्होंने पीएम के बारे में ट्वीट किया था. लोग मेरे खिलाफ भी ट्वीट करते हैं.
ये भी पढ़ें-