पुणेः पुणे जिला परिषद ने एक अच्छी पहल करते हुए जिले के सभी पंचायत समिति कार्यालयों में सखी सेल या पीरियड फ्रेंडली रूम सेटअप करने का फैसला लिया है. यह फैसला ऑफिस मे आने वाली महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान होने वाली समस्या को ध्यान में रखते हुए किया गया.
पुणे जिला परिषद के महिला और बाल कल्याण डिपार्टमेंट की चैयरपर्सन पूजा पारगे ने कहा कि “इस अवधि के दौरान महिलाओं के लिए आठ से दस घंटे लगातार काम करना बहुत मुश्किल होता है. ज्यादातर महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान थोड़े दर्द का अनुभव होता है. ये कमरे महिलाओं को काम के दौरान थोड़ा ब्रेक लेने और कुछ समय के लिए आराम के लिए अलाऊ करेंगे ”
सखी सेल में होंगी कई तरह की सुविधाएं
जिला परिषद मुख्यालय के अलावा जिले के सभी 13 पंचायत समितियों में सखी सेल सेटअप की जा रही हैं. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को इन्हें चालू किया जाना है. कमरे में एक सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन, बैड, सोफा, टेबल, कुर्सी, पंखे, पेयजल, शीशा और वॉटर हीटर की व्यवस्था होगी. कुछ स्थानीय स्वयंसहायता समूह और महिला दुकानदार कार्यालयों को फर्स्ट एड किट, दवा, कंप्यूटर, सैनिटरी नैपकिन आदि प्रोवाइड करवाने में लगे हुए हैं.
महिला और बाल कल्याण विभाग की बैठक में मिला था इसका सुझाव
एकीकृत बाल विकास सेवा (ICDS) विंग की सुपरवाइजर डॉ. रत्नाप्रभा पोतदार ने कहा कि सखी सेल और शिकायत बॉक्स को निश्चित रूप से सोमवार तक बारामती, भोर, दौंड, हवेली, इंदापुर, जुन्नार, खेड़, शिरूर और वेलहा तालुका में ऑपरेशनल किया जाएगा.
महिला और बाल कल्याण विभाग की ओर से हाल ही में आयोजित एक डायलॉग में 100 से अधिक ऑफिस जाने वाली महिलाओं ने भाग लिया था. इसके बाद इन रूम्स को सेटअप करने का निर्णय लिया गया. इस बैठक में महिला कर्मचारियों के लिए एक शिकायत पेटी रखने, कार्यालय आने-जाने के लिए ट्रांसपोर्ट, स्वास्थ्य जांच के लिए प्रावधान करने सहित कई सुझाव दिए गए थे .
यह भी पढ़ें
किसान आंदोलन के 100 दिन पूरे होने पर तोमर ने कहा- सरकार कानूनों में संशोधन के लिए तैयार लेकिन...
जन औषधि दिवस पर PM मोदी ने कहा- गरीबों को सस्ती दवा के साथ-साथ युवाओं को कमाई का जरिया मिला