Sakshi Maharaj On Waqf board: महाकुंभ की जमीन पर वक्फ बोर्ड के दावे के बाद भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महराज की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस दौरान बीजेपी सांसद ने सपा चीफ अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, "जब मोहम्मद साहब पैदा भी नहीं हुए थे तब से कुंभ हो रहा है. इन सबके बीच में वक्फ बोर्ड कहां से आ गया. सनातन बोर्ड बनना चाहिए और वक्फ बोर्ड समाप्त होना चाहिए. ये ऋषियों की परंपरा का देश है."
साक्षी महराज का अखिलेश यादव पर निशाना
बीजेपी सांसद ने कहा, "अखिलेश यादव ने तो उसे कमान सौंपी थी, जिसे गंगा की संस्कृति के बारे में पता नहीं था. सनातन की संस्कृति के बारे में पता नहीं था. उसका नतीजा क्या हुआ 70 लोग मर गए थे, क्या यही तुम्हारी व्यवस्था थी. आज योगी सरकार के समय में ऐसी व्यवस्था है कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता है."
बरेलवी ने बताया था वक्फ की जमीन
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने महाकुंभ की जमीन को वक्फ की संपत्ति बताया था, जिसके बाद देश में राजनीति गरमा गई. बरेलवी ने कहा था, जहां कुंभ मेले की तैयारी की जा रही है वह 54 बीघा जमीन वक्फ की है. बरेलवी ने कहा था, "मुस्लिमों ने बड़ा दिल दिखाया और कोई आपत्ति नहीं जताई, लेकिन दूसरी ओर अखाड़ा परिषद और अन्य बाबा मुसलमानों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा रहे हैं."
कुंभ की परंपरा वक्फ से कहीं पुरानी- सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी थी. उन्होंने कहा, "यह समझना मुश्किल है कि वक्फ बोर्ड है या भू-माफियाओं का बोर्ड. हमारी सरकार ने वक्फ अधिनियम में संशोधन किया है और एक-एक इंच जमीन की जांच करवा रही है. कुंभ की परंपरा वक्फ से कहीं पुरानी है." प्रयागराज में साल 13 जनवरी से लेकर 26 फरवरी 2025 तक आयोजित होने जा रहा है, जिसमें करीब 45 करोड़ लोगों के पहुंचने की संभावना है.
ये भी पढ़ें : Amrit Bharat Train: यूपी-बिहार वालों को रेलवे ने दी गुडन्यूज, वंदे भारत नहीं, अब आ रही है हाईटेक 'अमृत भारत', जानें खासियत