नई दिल्लीः जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर पिछले कुछ समय से लगातार चर्चा चल रही है. इस सबके बीच लगातार बयानों का सिलसिला भी जारी है. ऐसा ही एक बयान सामने आया बीजेपी सांसद साक्षी महाराज का. साक्षी महाराज ने चार बीवी और 40 बच्चों की बात कहते हुए जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग की. साक्षी महाराज के बयान पर अब विपक्षी पार्टियों के साथ ही उनकी पार्टी के सांसद भी सवाल खड़े कर रहे हैं. बीजेपी सांसदों का कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत तो जरूर है लेकिन उसको किसी एक धर्म या समुदाय से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए और ना ही ऐसे बयान दिए जाने चाहिए.


उन्नाव से बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने जनसंख्या नियंत्रण कानून की मांग को दोहराते हुए 4 बीवी और 40 बच्चे का उदाहरण देते हुए जल्द से जल्द जनसंख्या नियंत्रण कानून लाने की वकालत की. साक्षी महाराज के इस बयान पर बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा ने कहा कि देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की जरूरत तो जरूर है और जल्द से जल्द उसको लाया जाना चाहिए लेकिन इसको किसी धर्म समुदाय या जाति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए, बल्कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से जनसंख्या को लेकर जो बात कही थी उस को ध्यान में रखना चाहिये. राकेश सिन्हा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से बढ़ती हुई जनसंख्या को एक बड़ी चुनौती बताया था और इसी वजह से अगर आज इसको लेकर कानून नहीं बनाया गया तो आने वाले सालों में एक बहुत बड़ी समस्या बन जाएगा.


बीजेपी सांसद राकेश सिन्हा के साथ ही राज्यसभा सांसद हरनाथ यादव ने भी राकेश सिन्हा के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि नेताओं को जनसंख्या नियंत्रण कानून को किसी एक धर्म या समुदाय से जोड़कर पेश नहीं करना चाहिए और ऐसे में साक्षी महाराष्ट्र बयान भी ठीक नहीं है अगर उन्होंने चार बीवी और 40 बच्चों की बात कही है. यह कानून किसी एक धर्म या समुदाय के लिए नहीं बल्कि पूरे देश में लागू होना चाहिए क्योंकि बढ़ती हुई आबादी हम सब के लिए और आने वाली पीढ़ी के लिए आने वाले सालों में एक बड़ी चुनौती बनने वाली है.


इसके साथ ही समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने कहा कि इस बात से किसी को एतराज नहीं की जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चर्चा होनी चाहिए लेकिन दो बच्चों की बात भी ठीक नहीं है. अगर इस ओर आगे बढ़ना है तो कम से कम 3 बच्चों का प्रावधान जरूर रखा जाना चाहिए.


समाजवादी पार्टी सांसद एसटी हसन ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर हो रही चर्चा को मौजूदा माहौल में एक राजनीतिक मुद्दा बताया. एसटी हसन ने कहा कि अगर बीजेपी सरकार को यह कानून बनाना ही था उत्तर प्रदेश में पिछले 4 सालों से उनकी सरकार थी तब उन्होंने इस को लेकर चर्चा क्यों नहीं शुरू की. क्यों चुनावों से ठीक पहले इसको लेकर बयान दे रहे हैं.


महबूबा मुफ्ती बोलीं- आतंकियों के मददगार पुलिसकर्मी को छोड़ दिया गया, बेकसूर कश्मीरी जेल में हैं