Delhi Murder Case Update: दिल्ली के शाहबाद डेरी इलाके में हुए साक्षी हत्याकांड (Sakshi Murder Case) मामले में दिल्ली पुलिस ने मंगलवार (28 जून) को चार्जशीट दाखिल की. करीब 640 पेज की चार्जशीट मंगलवार को रोहिणी कोर्ट में दाखिल की गई. साहिल ने 20 से अधिक बार चाकू से ताबड़तोड़ वार कर और फिर पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी थी.


चार्जशीट के मुताबिक साहिल और साक्षी दोनों एक दूसरे को पहले से जानते थे. 27 मई को दोनों के बीच शाम के वक्त किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और साहिल ने बदला लेने की ठान ली थी. 28 मई को जब साक्षी कम्युनिटी टॉयलेट की तरफ जा रही थी तभी उसने चाकुओं से गोदकर साक्षी की हत्या कर दी थी. पुलिस के पास ऐसे कई सबूत हैं जिनकी मदद से आरोपी साहिल को सजा दिलाने में मदद मिलेगी. 


चार्जशीट में सबूतों का जिक्र


बता दें कि, पुलिस ने जांच के दौरान वारदात में इस्तेमाल हथियार (चाकू), आरोपी के कपड़े और जूते बरामद कर लिए थे. इसके अलावा सीसीटीवी फुटेज, वॉयस सैंपल, बायोलॉजिकल एविडेंस भी इकट्ठे किए गए. चार्जशीट के मुताबिक, कुल मिलाकर 14 बायोलॉजिकल, एक केमिकल, 4 फिजिक्स और एक साइबर एक्जीबिट एफएसएल रोहिणी को भेजे गए थे और इनकी रिपोर्ट भी समय पर जांच एजेंसी को सौंप दी थी. 


शरीर पर मिले थे 34 चोट के निशान 


इसके अलावा चार्जशीट में आर्म्स एक्ट, 354A और 509 आईपीसी और एससी एसटी एक्ट भी जोड़े गए हैं. पीड़िता की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने बताया था कि पीड़िता के शरीर पर चोट के 34 निशान मिले थे और उसकी खोपड़ी फट गयी थी. राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (National Commission for Scheduled Castes) ने भी दिल्ली पुलिस से इस मामले को लेकर पूरी रिपोर्ट मांगी थी. 


ये भी पढ़ें: 


Election 2024: क्या बनने से पहले ही बिखर जाएगी विपक्षी दलों की एकता? शिमला बैठक से पहले ही सामने आने लगे मतभेद