रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले एक तरफ रघुवर दास की सरकार राज्य में जीरो बिजली कटौती का दावा कर रही है तो वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान MS धोनी की पत्नी का ट्वीट एक अलग ही तस्वीर बयां कर रहा है. धोनी की पत्नी साक्षी सिंह धोनी ने अपने ट्विटर पर गुरुवार को लिखा कि रांची के लोग हर दिन बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं.


साक्षी धोनी ने लिखा, '' रांची के लोग बिजली कटौती का सामना हर दिन करते हैं. हर रोज चार से सात घंटे बिजली कटती है. 19 सितंबर 2019 यानी आज पिछले पांच घंटे से बिजली नहीं है. आज बिजली काटने का कोई कारण नहीं था क्योंकि मौसम भी बढ़िया है और आज कोई त्योहार भी नहीं है. उम्मीद करती हूं कि समस्या का संबंधित अथॉरिटी द्वारा संज्ञान लिया जाएगा''



बता दें कि झारखंड की रघुवर दास की सरकार ने 31 जुलाई तक रांची में जीरो पावर कट कि घोषणा की थी. इसके मद्देनज़र मुख्यमंत्री ने बिजली वितरण निगम लिमिटेड के अधिकारियों को मोहलत भी दी थी. अब जब साक्षी धोनी ने बिजली के हालात के बारे में ट्वीट के जरिए बताया है तो महकमों में भगदड़ मचना स्वभाविक है.


यह भी पढ़ें-

वैश्विक नेता के दमखम और ग्लोबल एजेंडा के साथ अमेरिका पहुंचेंगे PM मोदी, दो बार डोनाल्ड ट्रंप से करेंगे मुलाकात

IPHONE 11 सीरीज की भारत में प्री-बुकिंग शुरू, 20 सितम्बर से Flipakart और Amazon से कर सकते हैं बुक

दिल्ली: भाजपा नेता ने दफ्तर में पत्नी को जड़ा थप्पड़, महरौली जिला अध्यक्ष पद से हटाए गए

कोलकाताः जादवपुर यूनिवर्सिटी में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के साथ धक्का-मुक्की, कहा- छात्रों ने मेरे बाल खींचे 

UN में पाकिस्तान को भारत की पटखनी । देखिए सुबह की बड़ी खबरें