(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
सर्वे में खुलासा- देश में 2021 के दौरान वेतन में हो सकती है औसतन 6.4 प्रतिशत बढ़ोतरी
विलिस टावर्स वाटसन सर्वे में सामने आया है कि देश में 2021 में वेतन में औसतन 6.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है. यह साल 2020 की औसत वेतन वृद्धि से थोड़ी अधिक है. 2020 में वेतन में 5.9 प्रतिशत की औसत वृद्धि हुई थी.
नई दिल्लीः विलिस टावर्स वाटसन के एक सर्वे के मुताबिक भारत में 2021 के दौरान वेतन में 6.4 प्रतिशत बढ़ोतरी की उम्मीद है, जो 2020 की औसत बढ़ोतरी 5.9 प्रतिशत से थोड़ा अधिक है. विलिस टावर्स वाटसन के ताजा वेतन बजट योजना सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक 2021 में औसत वेतन बढ़ोतरी 6.4 प्रतिशत होने का अनुमान है.
विलिस टावर्स वाटसन के राजुल माथुर ने कहा कि कोविड-19 संकट के बाद अब भारत में कारोबारी आशावाद दिखाई दे रहा है, लेकिन वेतन बढ़ोतरी पर इसका पूरा असर होने अभी बाकी है. माथुर ने आगे कहा कि कंपनियां पिछले साल की तुलना में कम बजट के साथ उच्च कुशल प्रतिभाओं को बनाए रखने को प्राथमिकता देंगी और प्रदर्शन आधार पर भुगतान पर अधिक जोर दिया जा सकता है.
कंपनियों का प्रदर्शन है अच्छा गौरतलब है कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देश की कॉरपोरेट कंपनियों का प्रदर्शन बेहतर दिख रहा है. कुछ कंपनियों को छोड़ दिया जाए तो बाकी अधिकतर कंपनियों ने अपना बढ़िया रेवेन्यू बरकरार रखा है. प्राइसिंग और वॉल्यूम दोनों मोर्चे पर इनका प्रदर्शन बढ़ा है. यहां तक कि कैपिटल गुड्स कंपनियों का भी प्रदर्शन अच्छा रहा है.
आईटी कंपनियों को भी मिले हैं काफी अच्छे कॉन्ट्रैक्ट सबसे अच्छा प्रदर्शन आईटी कंपनियों का है. अगले सीज में इन कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहने की उम्मीद है. कोरोना संक्रमण के दौरान वर्क फ्रॉम होम और कंपनियों के डिजिटलाइजेशन की तेज गति ने आईटी कंपनियों का मार्केट काफी बढ़ा दिया है.तीसरी तिमाही में आईटी कंपनियों को काफी अच्छे सौदे मिले हैं. इसमें डिजिटल डील, वेंडर कंसोलिडेशन डील, कोर ट्रांसफॉर्मेशन डील और इंटिग्रेटेड मेगा डील शामिल हैं.
यह भी पढ़ें PPF पर लागू नहीं होगा EPF में ढाई लाख से अधिक कंट्रीब्यूशन पर टैक्स का नियम
Gold-Silver Rates: सोने-चांदी के दाम में चार दिन में पहली गिरावट, जानें कहां पहुंची हैं कीमतें