Bengaluru Meat Ban: कर्नाटक में 30 मार्च को राम नवमी को देखते हुए बेंगलुरु बीबीएमपी सीमा में मांस की बिक्री पर बैन लगा दिया है. बेंगलुरु नागरिक निकाय ने राम नवमी 2023 (Ram Navami 2023) के मद्देनजर 30 मार्च को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) सीमा के भीतर मांस की बिक्री और जानवरों के वध पर रोक लगाने के लिए नोटिस जारी किया है. 


बीबीएमपी ने इससे पहले गांधी जयंती और महा शिवरात्रि पर मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया था. बीबीएमपी क्षेत्र में हर साल रामनवमी और अन्य धार्मिक आयोजनों पर मांस की बिक्री और पशु वध पर प्रतिबंध होता है. राम नवमी के मद्देनजर कई अन्य राज्यों की सरकारों ने भी कुछ आदेश जारी किए हैं. 


दिल्ली में यात्रा की अनुमति देने से किया इनकार 


दिल्ली पुलिस ने उत्तर पश्चिमी दिल्ली के जहांगीरपुरी में रामनवमी पर ‘श्री राम भगवान प्रतिमा यात्रा’ आयोजित करने के लिए एक समूह को अनुमति देने से इनकार कर दिया है. जहांगीरपुरी में पिछले साल हनुमान जयंती जुलूस के दौरान हिंसा हुई थी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रमजान के दिन पार्क में नमाज पढ़ने की अनुमति भी नहीं दी गई है. उत्तर पश्चिम जिले के सहायक पुलिस आयुक्त (मुख्यालय) ने सोमवार को ‘श्री राम भगवान प्रतिमा यात्रा’ की अनुमति देने से इनकार करने वाले आधिकारिक आदेश पर हस्ताक्षर किए और इसे जारी किया. 


पार्क में नमाज पढ़ने की भी अनुमति नहीं


आदेश में कहा गया कि आपको सूचित करने का निर्देश दिया गया है कि बृहस्पतिवार को रामनवमी महोत्सव के अवसर पर ‘श्री राम भगवान प्रतिमा यात्रा’ के लिए आपके अनुरोध पर सक्षम प्राधिकारी की ओर से विचार किया गया है, लेकिन कानून और व्यवस्था के दृष्टिकोण से इसे स्वीकार नहीं किया जा सका है. पुलिस ने बताया कि रमजान के दिन नेताजी सुभाष प्लेस के एक पार्क में नमाज पढ़ने के लिए एक समूह की ओर से मांगी गई एक अन्य अनुमति को भी अस्वीकार कर दिया गया क्योंकि इसे भी पारंपरिक नहीं माना गया. 


ये भी पढ़ें- 


Savarkar Row: शरद पवार ने कराई उद्धव ठाकरे और कांग्रेस में डील? सावरकर पर राहुल गांधी के बयान के बाद हुआ था विवाद