Dhan Ki kharid In Punjab: पंजाब की अनाज मंडियों में धान की सरकारी बिक्री का दौर जारी है. इस साल ग्रेड ए धान की कीमत MSP यानी न्यूनतम समर्थन मूल्य के अनुसार 2320 रु प्रति क्विंटल दी जा रही है. यानी किसान को प्रति किलो धान की क़ीमत 23.20 रुपए मिल रही है. खरीद का ये समय खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 है. जिसमें अब तक कुल 27995 करोड़ रुपए की सरकारी खरीद हुई है जिससे 6.58 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं.
126.67 लाख मीट्रिक टन धान पहुंचा मंडी
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार (8 नवंबर) तक पंजाब की मंडियों में 126.67 लाख मीट्रिक टन धान पहुंच चुका था. इनमें से 120.67 लाख मीट्रिक टन धान राज्य की एजेंसी और फ़ूड कॉरपोरेशन ऑफ़ इंडिया ने संग्रहित किया है. खरीफ के इस सीजन में धान की छिलाई के लिए 4839 मिलर्स ने आवेदन किया है. जबकि 4743 मिलर्स को पंजाब राज्य सरकार द्वारा पहले ही काम आवंटित किया जा चुका है.
पंजाब में 1 अक्टूबर से जारी है धान की खरीद
खरीफ मार्केटिंग सीजन (KMS) 2024-25 के लिए धान की खरीद पंजाब में 1 अक्टूबर 2024 से शुरू हो गई है और पंजाब के किसानों से सुचारू खरीद के लिए राज्य भर में 2927 नामित मंडियां और अस्थायी यार्ड चालू है.
30 नवंबर तक देश भर में चलेगी सरकारी खरीद
केंद्र सरकार ने चालू KMS 2024-25 के लिए धान खरीद का अनुमानित लक्ष्य 185 LMT तय किया है जो 30.11.2024 तक जारी रहेगा. मंडियों से धान का उठान जोरों पर है और रोजाना की तय मात्रा से अधिक धान का उठान हो चुका है.
वहीं, साल 2023 की बात कि जाए तो खरीफ मार्केटिंग सीजन में पंजाब से 124.14 लाख टन चावल की खरीदी की गई थी. पीटीआई के मुताबिक केंद्र खरीफ मार्केटिंग सीजन 2024-25 में पंजाब से 185 लाख टन धान खरीदेगा और खरीद की टारगेट को पूरा करने के लिए स्टोरेज की पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी.