Dawood Ibrahim News: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) को लेकर सलीम फ्रूट (Salim Fruit) ने एनआईए की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. सूत्रों के मुताबिक, सलीम फ्रूट ने NIA की पूछताछ में खुलासा किया है कि साल 2014 में अनीस इब्राहिम (Anees Ibrahim) की बेटी की शादी के लिए गहने, शादी का लहंगा और दाऊद इब्राहिम का सूट मुंबई (Mumbai) के नागपाड़ा (Nagpada) इलाके में बनवाया गया था.
सूत्रों ने आगे दावा किया है की अनीस इब्राहिम के कहने पर सलीम फ़्रूट अनीस इब्राहिम के बेटी का लहंगा और दाऊद इब्राहिम के लिए बनाया गया स्पेशल सूट लेकर उमराह के नाम पर सउदी अरब के लिए निकला और कराची में उतरकर अनीस इब्राहीम की बेटी की शादी में शामिल भी हुआ था. इसके अलावा दावा यह भी है की सलीम फ्रूट की पत्नी इस शादी में शामिल होने के लिए नेपाल के रास्ते पाकिस्तान कराची में दुल्हन के गहने लेकर पहुंची थीं. बता दें कि सलीम फ्रूट दाऊद के करीबी छोटा शकील का बहनोई है. जिसे NIA ने टेरर फ़ंडिंग मामले में गिरफ़्तार किया है.
सलीम फ्रूट ने दाऊद इब्राहिम को लेकर किए कई खुलासे
एनआईए की पूछताछ सलीम फ्रूट ने बताया कि अनीस इब्राहिम की बेटी की शादी में दाऊद के भाई नूरा से लेकर परिवार के कई सदस्य वहां मौजूद थे. इसके अलावा उस शादी में आईएसआई के कई बड़े ऑफिसर भी उपस्थित थे. सबसे बड़ी बात यह है की अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम उस शादी में भारत से बनाकर मंगाया गया सूट पहनकर कमांडोज़ की सुरक्षा में कुछ देर के लिए उस शादी में शामिल हुआ था. हांलाकि दाऊद तक पहुंचना नामुमकिन था इसलिए वो केवल दूर से दाऊद को देख सका था.
एजेंसियों के सूत्रों ने आगे यह भी दावा किया है कि सलीम लंगड़ा कई बार केवल माप लेकर दाऊद के सूट सिलवाता था और सलीम फ्रूट के जरिए कई बार दुबई सउदी के रास्ते दाऊद इब्राहिम इन्हें पहुंचाता था. हांलाकि, साल 2018-19 से कोरोना काल के बाद से दाऊद के लिए कुछ नहीं भेजा गया है.
सलीम फ्रूट के वकील ने किया बचाव
जब एबीपी न्यूज़ ने सलीम फ़्रूट के वकील विकार राजगुरु से इस दावे के बारे में पूछा तो उन्होने साफ़ तौर से इंकार कर दिया और कहा की NIA एक तरफ़ कहती है की सलीम फ्रूट वसूली कर पैसे दाऊद तक पहुंचाता है और दूसरी तरह कपड़ों की बात सामने आ रही है. जहां तक मैंने सलीम फ्रूट से बातचीत की है उसने सभी आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया है.
सलीम फ्रूट के वकील राजगुरु ने कहा की अगर उनके क्लाइंट ने वसूली की है तो पुलिस के रिकॉर्ड में यह अबतक क्यों नहीं आया? उन्होंने एनआई पर पलटवार करते हुए कहा कि अब तक NIA भी सिर्फ़ कह रही है सबूत के नाम पर उनके पास कुछ नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः-
टिकटॉक स्टार और BJP नेता सोनाली फोगाट के PA ने रची की साजिश? भांजे का सनसनीखेज आरोप