Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी भरा लेटर (Threat Letter) मिला था. मामले को लेकर पुलिस ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) से पूछताछ की. इस मामले को लेकर एबीपी न्यूज़ ने 6 जून को ही बताया था कि सम्पत नेहरा ने सलमान खान को मारने की प्लानिंग की थी. लॉरेंस से पूछताछ की रिपोर्ट एबीपी न्यूज़ के पास है. रिपोर्ट में बताया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई ने संपत नेहरा (Sampat Nehra) को अभिनेता सलमान खान को मारने को कहा था. 


लॉरेंस बिश्नोई से 2021 में एजेंसी ने पूछताछ की थी. पूछताछ में सलमान की हत्या की साजिश की बात लॉरेंस ने कबूल करते हुए खुलासा किया था कि उसने सलमान खान को मारने के लिए राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा को कहा था. जिसके बाद संपत नेहरा मुंबई गया. इसके बाद संपत ने मुंबई में सलमान खान के घर की रेकी की. लेकिन ज्यादा दूरी होने की वजह से वो सलमान खान तक नहीं पहुंच पाया. 


इस तरह फेल हुई थी प्लानिंग


संपत की मजबूरी ये थी कि उसके पास पिस्टल थी और उसका इस्तेमाल कर वो ज्यादा दूरी से निशाना नहीं लगा सकता था. जिसके बाद संपत नेहरा ने अपने गांव के एक दिनेश फौजी के जरिए आरके स्प्रिंग रायफल मंगवाई. स्प्रिंग रायफल लॉरेंस बिश्नोई ने अपने जानकार अनिल पण्ड्या से 3 से 4 लाख में खरीदी थी. रायफल दिनेश फौजी के पास रखी थी. जिसे पुलिस ने ट्रेस कर लिया और फिर संपत नेहरा गिरफ्तार हो गया. सूत्रों ने बताया कि बिश्नोई ने यह साजिश साल 2018-19 में रची थी. 


लॉरेंस बिश्नोई ने भेजा था धमकी वाला पत्र


मुंबई पुलिस ने बताया कि जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को पत्र भेजा था. उसके गिरोह के तीन लोग जालोर, राजस्थान से मुंबई में पत्र छोड़ने आए थे और आरोपी सौरभ महाकाल से मिले थे. आरोपी सौरभ महाकाल ने खुलासा किया कि बिश्नोई का सहयोगी विक्रम बराड़ सलीम खान के पास पत्र छोड़कर आया था.


सलमान के पिता को मिला था लेटर


बता दें कि, बीते सोमवार को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) को जान से मारने की धमकी भरा लेटर मिला था. सलमान खान के पिता सुबह जब जोगिंग पर गए तो जहां वह बेंच पर बैठे थे वहां उनके और उनके बेटे सलमान खान के नाम से धमकी भरा एक पत्र मिला था. इस लेटर में लिखा था कि सलमान खान का भी सिद्धू मूसेवाला कर देंगे. गौरतलब है कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moose Waala) की हत्या के मामले में भी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का नाम सामने आया है. 


ये भी पढ़ें- 


Pooja Hegde Slams Airline: पूजा हेगड़े ने इंडिगो एयरलाइंस के खिलाफ की बड़ी शिकायत, ट्वीट कर कहा- 'हमें धमकाया गया' 


Heatwave: देश के इन हिस्सों में हीटवेव से नहीं मिली राहत, अब भी पारा हाई, मानसून को लेकर IMD की बड़ी भविष्यवाणी