Salman Khan Gets Death Threat: बॉलीवुड में दबंग हीरो के नाम से मशहूर सलमान खान पिछले 2 साल से भारी सुरक्षा व्यवस्था में रहने को मजबूर हैं. वजह है उन्हें लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार मिल रही धमकियां. बदमाश एक बार उनके घर पर फायरिंग भी कर चुके हैं.  


वहीं, लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए मुंबई पुलिस ने उन्हें वाई प्लस सिक्योरिटी दे रखी है. इसके बाद भी उन्हें बार-बार जान से मारने की धमकी वाली कॉल मिल रही है. बुधवार (30 अक्टूबर 2024) को सलमान खान को धमकी दी गई कि 2 करोड़ रुपये भेज दो नहीं तो जान से मार देंगे. धमकी की ये कॉल मुंबई ट्रैफिक पुलिस कंट्रोल रूम में भी मिली. इसके बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. आइए जानते हैं कि पिछले कुछ समय में सलमान खान को कब-कब धमकी मिली है.


इससे पहले कब-कब मिली धमकी


समलान खान को धमकी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी उन्हें कई बार धमकाया जा चुका है. इस महीने ही अब तक उन्हें तीन बार धमकी मिल चुकी है. आइए विस्तार से जानते हैं कि सलमान को कब-कब धमकी मिली है.


25 अक्टूबर 2024


सलमान खान को 25 अक्टूबर 2024 को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले आरोपी को मंगलवार को मुंबई पुलिस ने नोएडा से गिरफ्तार किया. इसकी पहचान मोहम्मद तैयब (20) के रूप में हुई.


18 अक्टूबर 2024


सलमान को 18 अक्टूबर को भी धमकी भरी कॉल मिली थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया था. मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए आरोपी ने कहा था कि वह लॉरेंस गैंग का मेंबर है. इसे हल्के में मत लीजिए। सलमान खान को जिंदा रहना है और उसे लॉरेंस से दुश्मनी खत्म करनी है तो उसे 5 करोड़ रुपए देने होंगे. अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान का हाल बाबा सिद्दीकी से भी बुरा होगा.


14 अप्रैल 2024


14 अप्रैल की सुबह सलमान के बांद्रा स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी. हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस ग्रुप ने ली थी. इसके बाद सलमान की सुरक्षा और बढ़ाई गई थी.


जनवरी 2024


सलमान खान के फार्म हाउस में 2 अनजान लोगों ने फेंसिंग के तार तोड़कर अंदर जाने की कोशिश की थी. पुलिस ने जब पकड़ा तो दोनों ने खुद को सलमान का फैन बताया. उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद हुए थे. इस वजह से दोनों पर FIR भी दर्ज की गई थी.


नवंबर 2023


इस बार सलमान खान को यह धमकी फेसबुक के जरिये मिली थी. लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाले फेसबुक अकाउंट से ये धमकी पंजाबी सिंगर गिप्पी ग्रेवाल को दी गई थी, लेकिन इसमें सलमान खान का भी नाम था.


अप्रैल 2023


अप्रैल में सलमान खान को 16 साल के एक नाबालिग लड़के ने धमकी दी. उशने मुंबई पुलिस को कॉल करके कहा कि वह 30 अप्रैल 2023 को सलमान को मार देगा.


मार्च 2023


सलमान खान को जोधपुर से भी धमकी मिल चुकी है. जोधपुर के धाकड़राम ने सलमान के ऑफिशियल मेल पर 3 ई-मेल किए थे. इसमें लिखा था कि सलमान खान अगला नंबर तेरा है, तू जोधपुर आते ही सिद्धू मूसेवाला की तरह मारा जाएगा.


 साल 2022


इस साल लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर संपत नेहरा के गैलेक्सी अपार्टमेंट तक पहुंच जाने के बाद हमलावर उसी गैलेक्सी अपार्टमेंट से कुछ ही दूरी पर स्थित जॉगिंग पार्क तक पहुंच चुके थे, जहां सलमान के पिता सलीम खान रोज़ाना मॉर्निंग वॉक किया करते थे. मॉर्निंग वॉक के बाद पार्क के जिस बेंच पर सलीम खान बैठा करते थे, उसी बेंच पर हमलावर धमकी भरी एक चिट्ठी छोड़ गए थे. इस चिट्ठी में लिखा था कि सलमान और उसके पिता सलीम खान का ठीक वही अंजाम होगा जो पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का हुआ.


साल 2019


लॉरेंस बिश्नोई के खास शूटर संपत नेहरा इस बार सलमान खान को मारने के लिए काफी करीब पहुंच चुका था. आरोपियों ने तब गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रेकी कर ली थी, लेकिन तब उसके पास जो हथियार था, उसकी रेंज कम थी. इसीलिए उसने सलमान खान पर हमले का प्लान टाल दिया.


साल 2018


जोधपुर कोर्ट, यही वह जगह है जहां सलमान खान को पहली बार जान से मारने की धमकी मिली थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पहली बार कहा था कि हम लोग सलमान को जोधपुर में ही मारेंगे. उसका कहना था कि सलमान ने काले हिरण का शिकार किया है, जो उसके बिश्नोई समाज में पूजा जाता है. यदि उन्होंने इस मामले में माफी नहीं मांगी तो वो उन्हें जान से मार डालेगा.


ये भी पढ़ें


Philippines: तूफान ट्रामी ने मचाई तबाही, मरने वालों का आंकड़ा 150 के करीब, कई लापता