Mumbai Police arrested Sukha: मुंबई में कुछ महीने पहले बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर सुक्खा को मुंबई और हरियाणा पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी बुधवार (16 अक्टूबर) रात पानीपत के एक होटल के कमरे में हुई, जहां सुक्खा को पुलिस के साथ काम करने वाली एक महिला ने बहला-फुसलाकर साथ ले गई थी.
ऐसा माना जा रहा है कि संदिग्ध सुक्खा ने इस साल की शुरुआत में सलमान खान पर हमले की योजना बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. लॉरेंस बिश्नोई गिरोह पर पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियारों का इस्तेमाल करके खान की हत्या की साजिश रचने के आरोप में जांच चल रही है.
तीन महीने से सुक्खा को पकड़ने की चल रही थी प्लानिंग
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, गिरोह से करीबी तौर पर जुड़ा सुक्खा पाकिस्तान स्थित डोगर नामक हैंडलर के संपर्क में था. तीन महीने से पुलिस सुक्खा को पकड़ने की योजना बना रही थी, जो बांद्रा में खान के घर पर हमले के बाद कानून प्रवर्तन से बच निकला था.
कैसे महिला ने सुक्खा को होटल के कमरे में बुलाया?
हिंदी अखबार 'दैनिक जागरण' की खबर में बताया गया कि अंडरकवर काम करने वाली एक युवती को उससे दोस्ती करने और उसे बहलाने फुसलाने का काम सौंपा गया था. फिर समय के साथ दोनों के बीच अक्सर बातचीत होती रही, जिसके कारण इस ऑपरेशन को काफी मदद मिली. बुधवार को महिला ने सुक्खा से संपर्क किया और बताया कि वह पानीपत के अभिनंदन होटल में ठहरी है. कॉल के दौरान महिला ने बताया कि वह बहुत नशे में है. महिला ने सुक्खा से कहा, "मैं पानीपत में कहीं हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि कहां हूं. मैं अभिनंदन होटल में हूं. मैं आपको लोकेशन भेज रही हूं, यहां आ जाइए."
होटल के ऊपर वाले कमरे में ठहरी थी मुंबई पुलिस
शुरू में शक होने पर सुक्खा ने महिला से पूछा कि क्या वह उसे गिरफ्तार करने के लिए ये सब कर रही है. हालांकि, महिला ने उसे आश्वस्त किया कि ऐसा कुछ नहीं होने वाला है, जिसके बाद सुक्खा उससे मिलने के लिए तैयार हो गया, वह इस बात से अनजान था कि मुंबई पुलिस ऊपर के कमरे में उसे गिरफ्तार करने की तैयारी कर रखी है. जब सुक्खा ने होटल के कमरे में शराब पी, तो मुंबई पुलिस के अधिकारियों ने वहां छापा मारा और सुक्खा को पकड़ लिया.
सुक्खा की गिरफ्तारी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह की ओर से सलमान खान की हत्या की साजिश की चल रही जांच में एक बड़ी सफलता है. गिरफ्तारी से पहले नवी मुंबई पुलिस ने जून में बिश्नोई गिरोह के पांच अन्य सदस्यों- धनंजय उर्फ अजय कश्यप उर्फ नहवी, गौरव भाटिया, वासपी खान उर्फ वसीम चिकना, रिजवान खान उर्फ जावेद और दीपक हवा सिंह उर्फ जॉन को हिरासत में लिया था, जिनपर खान के घर और पनवेल के फार्म हाउस की जासूसी करने का आरोप था. सलमान खान ने भी पुलिस को बताया था कि उनका मानना है कि लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को मारने के इरादे से उनके घर पर गोलीबारी की.
ये भी पढ़ें: Bigg Boss 18: 'मुझे यहां आना ही नहीं था', लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के बीच शो पर लौटे सलमान खान का छलका दर्द