Firing Near Salman Khan House Galaxy Apartment: बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सलमान खान के मुंबई स्थित घर "गैलेक्सी अपार्टमेंट" के बाहर रविवार (14 अप्रैल) को फायरिंग हुई है. एक बाइक पर सवार होकर आए दो हमलावरों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई और फरार हो गए. जब गोलीबारी हो रही थी, तब सलमान खान अपने घर के अंदर ही थे.
वारदात के बाद मुंबई पुलिस ने 15 टीम बनाई है और तफ्तीश शुरू हो गई है. हमलावरों की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है और उस बाइक को भी बरामद कर लिया गया है, जिससे वे भागे हैं. शूटर बांद्रा इलाके में अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए.
लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने ली हमले की जिम्मेदारी
इस बीच गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने फेसबुक पोस्ट कर सलमान खान के घर हमले की जिम्मेदारी ली है. उसने लिखा है कि जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो.
इस मामले में पुलिसिया जांच के बीच सलमान खान से मिलने के लिए नेताओं का तांता लग गया है. राज ठाकरे उनसे मिलने पहुंचे हैं. इसके पहले सलमान खान के भाई अरबाज खान भी पहुंचे.
गैंगस्टर के निशाने पर क्यों हैं सलमान खान?
सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग तो पहली बार हुई है, लेकिन इसके प्रयास आज से नहीं बल्कि पिछले 6 सालों से हो रहे हैं. जी हां वर्ष 2019 में ही हमलावर उनके ठिकानों को निशाना बनाने का प्रयास कर रहे हैं.
सलमान खान पर कितनी बार हुई है हमले की कोशिश?
सलमान खान पर पहली बार वर्ष 2019 में ही हमले की कोशिश हुई थी. तब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का शूटर संपत नेहरा 2019 में मुंबई गया था और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट की रेकी की थी. उसके पास हथियार भी थे लेकिन फायरिंग के लिए उसकी रेंज कम पड़ने की वजह से उस समय हमले का प्लान टाल दिया गया था. वह बड़े हथियार लेने के लिए वापस हरियाणा आया था, जब उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.
उसके बाद दूसरी कोशिश वर्ष 2022 में हुई जब सलमान खान के पिता सलीम खान को धमकी भरी चिट्ठी मिली थी. जब वह सुबह पार्क में सैर करने के लिए जाते थे तो उनकी बेंच पर एक चिट्ठी पड़ी हुई थी, जिसमें सलमान खान को सबक सिखाने की बात कही गई थी.
उसी साल बिश्नोई गैंग के शूटर कनाडा में बैठे गोल्डी बरार के कहने पर सलमान खान पर हमला करने के लिए मुंबई गए थे. उन्होंने किराए पर कमरा लिया था और उनके फार्म हाउस की रेकी की थी. यहां तक कि फार्म हाउस के गार्ड से भी दोस्ती गांठ ली थी, लेकिन सलमान खान की सुरक्षा कड़ी होने की वजह से उनका प्लान फेल हो गया था.
1998 में हिरण के शिकार से जुड़ा है मामला
सवाल है कि बॉलीवुड के अभिनेताओं में सलमान खान ही लॉरेंस बिश्नोई या गोल्डी बरार गैंग के निशाने पर क्यों हैं? दरअसल सितंबर- अक्टूबर 1998 में राजस्थान के जोधपुर में फिल्म "हम साथ साथ हैं" की शूटिंग चल रही थी. उस दौरान सलमान खान अपने साथी कलाकारों के साथ रात के समय शिकार पर निकले थे. यहां अचानक फायरिंग हुई थी और जब गांव वाले लाठी डंडे लेकर पहुंचे थे तो देखा कि दो काले हिरण गोली का शिकार होकर मरे पड़े थे.
लोगों को देखकर वहां जीप में बैठकर कुछ लोग फरार हो रहे थे. गांव वालों ने उनमें से सलमान खान को पहचान लिया था. इसके बाद कोर्ट केस चल रहा है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई भी जोधपुर के पास पश्चिमी थार रेगिस्तान के बिश्नोई समाज से ताल्लुक रखता है. यह समाज प्रकृति के प्रति अपने असीम प्रेम के लिए मशहूर है. बिश्नोई समाज में जानवरों खास कर हिरण को ईश्वर के तुल्य माना जाता है. इसलिए इस वारदात के बाद से लगातार लॉरेंस बिश्नोई का गैंग सलमान खान के पीछे पड़ा हुआ है.
राजस्थान में हिरण को भगवान की तरह पूजता है बिश्नोई समाज
बीच में उसने यह भी कहा था कि अगर सलमान खान माफी मांग ले तो वह माफ कर सकते हैं लेकिन अभिनेता की ओर से इसमें कोई प्रतिक्रिया नहीं आई. राजस्थान का बिश्नोई समाज हिरण को न केवल पूजते हैं बल्कि इनके संरक्षण के लिए भी जान लगा देते हैं. यहां कई गांवों में महिलाएं हिरण के बच्चों को अपना दूध तक पिलाती हैं. यही वजह है कि काले हिरण का शिकार होने के बाद सलमान खान इस गिरोह के निशाने पर हैं.
ये भी पढ़ें:सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाले हमलावरों की तस्वीरें आई सामने