नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को काला हिरण मामले में अदालत से बड़ा झटका लगा है. उन्हें जोधपुर की अदालत ने पांच साल जेल और 10 हजार रुपये की सजा सुनाई है. अब उनकी रात जोधपुर के सेंट्रल जेल में कट सकती है. जहां उन्हें आम कैदी की तरह की बिताना होगा. शानो-शौकत और ऐशो-आराम से भरी जिंदगी जीने वाले सलमान के लिए जेल में बिताना किसी बड़ी मुश्किल से कम नहीं होगा.


ऐसा नहीं है कि पहली बार सलमान जेल जा रहे हैं. इससे पहले काला हिरण हत्या मामले में गिरफ्तारी के बाद सलमान को तीन दिनों तक जोधपुर जेल में बिताना पड़ा था. जेल से आने के बाद उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि बाथरूम की काफी दिक्कत थी. उन्होंने कहा था, ''मैं वहां (जेल) पूरी तरह खाली था. मेरे पास कोई काम नहीं था. दरअसल सारी दिक्कत बाथरूम की थी.''


उन्होंने जेल में बिताए गए समय का जिक्र करते हुए इंटरव्यू में कहा था, ''9 से 10 कमरे थे. सभी रूम में कम से कम 9-10 लोग थे. जहां सिर्फ एक बाथरूम और एक टॉयलेट था.''


आपको बता दें कि 1998 में दो काले हिरणों की हत्या के मामले में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को सजा सुनाई गई है. अदालत ने अन्य आरोपी कलाकारों सैफ अली खान, सोनाली बेन्द्रे, तब्बू और नीलम को बरी कर दिया.


सलमान खान को अदालत ने वन्यजीव (संरक्षण) कानून के प्रावधान 9/51 के तहत दोषी करार दिया है. इसके तहत अभिनेता को अधिकतम छह साल कैद की सजा हो सकती है. गौरतलब है कि मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट देव कुमार खत्री ने 1998 में हुई इस घटना के संबंध में 28 मार्च को मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुये फैसला सुरक्षित रख लिया था.


सलमान पर आरोप था कि उन्होंने जोधपुर के निकट कांकाणी गांव के भागोडा की ढाणी में दो काले हिरणों का शिकार किया था. यह घटना ‘हम साथ साथ है’’ फिल्म की शूटिंग के दौरान दो अक्तूबर, 1998 की है.


सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी ने कहा कि उस रात सभी कलाकार जिप्सी कार में थे, सलमान खान वाहन चला रहे थे. हिरणों का झुंड देखने पर उन्होंने गोली चलायी और उनमें से दो हिरण मार दिये थे.