मुंबई: हाल ही में सलमान खान की फिल्म 'राधे' की रिलीज के बाद अभिनेता व स्वयंभू किस्म के फिल्म समीक्षक कमाल आर. खान उर्फ केआरके ने फिल्म का रिव्यू कर न सिर्फ फिल्म के बारे में बल्कि सलमान खान के बारे में भी काफी बुरा-भला कहा था. इसके बाद सलमान खान की तरफ से केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने की खबर खुद केआरके ने अपने ट्विटर हैंडल से दी थी और कहा था कि 'राधे' का खराब रिव्यू करने के चलते सलमान ने उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है.


हालांकि, इस पूरे विवाद के बाद सलमान खान की ओर से मानहानि का मुकदमा दायर करने वाले डीएसके लीगल नामक कंपनी ने अपनी ओर से सफाई जारी करते हुए कहा कि सलमान ने केआरके के खिलाफ मानहानि का मुकदमा फिल्म 'राधे' का रिव्यू करने के लिए नहीं बल्कि अन्य वजहों से किया है.


डीएसके लीगल की तरफ से एबीपी न्यूज़ को जारी इस बयान में कहा गया है, "बचावकर्ता कमाल आर. खान ने ट्वीट्स की सीरीज़ जारी कर इस बात का दावा किया था कि सलमान खान ने फिल्म 'राधे' की समीक्षा करने के चलते उनपर मानहानि का केस किया है जो कि गलत है. ये मुकदमा सलमान खान को बदनाम करने की नीयत से प्रकाशित और प्रचारित की गईं खबरों की वजह से किया गया, जिनके जरिए सलमान को करप्ट, 'बीइंग ह्यूमन' को फ्रॉड और सलमान को हवाला के कारोबार में लिप्त होने की बातें कहीं गईं हैं. इनके जरिए सलमान और सलमान खान फिल्म्स को डकैती तक में शामिल होने का आरोप लगाया गया है."


सलमान के वकीलों की ओर से जारी इस बयान में कहा गया है, "पिछले कई महीनों से बचावकर्ता सलमान खान के खिलाफ दुष्प्रचार करने और उन्हें बदनाम करने की कोशिशों में लगा हुआ है जिसके जरिए बचावकर्ता का मकसद सबका ध्यान अपनी ओर खींचना रहा है."


इस बया‌न के मुताबिक, "आज कोर्ट में बचावकर्ता के वकील ने कहा कि अगली सुनवाई तक कमाल आर. खान शिकायतकर्ता को बदनाम करने के लिहाज से कोई बयान नहीं देंगे. कमाल आर. खान के वकील के इस बयान के मद्दनेजर कोर्ट ने सुनवाई के दौरान संतोष जताया और अपना ऑर्डर पास किया."


इस पूरे विवाद पर एबीपी न्यूज़ ने कमाल आर. खान से भी संपर्क करने की कोशिश की. मगर खबर लिखे जाने तक उनकी ओर से हमें कोई जवाब हासिल नहीं हुआ था.