Baba Siddique Murder Case: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से 20 साल पहले हुई काले हिरण की घटना पर बिश्नोई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगने की अपील की है. 


हरनाथ यादव का बयान एनसीपी नेता और सलमान खान के दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद आया. बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ बताया जा रहा है. हरनाथ यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखे पोस्ट में सलमान खान पर काले हिरण की हत्या करने और उसे पकाकर खाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बिश्नोई समाज में काले हिरण का विशेष महत्व है, इसलिए सलमान खान को इस काम के लिए समाज से माफी मांगनी चाहिए. 


बिश्नोई समाज से माफी मांगे सलमान खान 


हरनाथ यादव ने लिखा, "प्रिय सलमान खान काला हिरण, जिसे बिश्नोई समाज देवता मानता है उसकी पूजा करता है, उसका आपने शिकार किया और उसे पका कर खा लिया, जिसके कारण बिश्नोई समाज की भावनाएं आहत हुई और आपके प्रति बिश्नोई समाज में लंबे समय से आक्रोश है. व्यक्ति से गलती हो जाती है. आप बड़े अभिनेता हैं, देश में बड़ी संख्या लोग आपसे स्नेह करते हैं. मेरा आपको सद्परामर्श है कि आपको बिश्नोई समाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए बड़ी गलती के लिए बिश्नोई समाज से माफी मांगना चाहिए."






और किस एंगल से मामले की जांच कर रही पुलिस?


एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई. सलमान खान की सुरक्षा इसलिए बढ़ाई गई है क्योंकि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इसी साल अप्रैल में भी सलमान खान के घर पर फायरिंग कराई थी. कहा जाता है कि बाबा सिद्दीकी के सियासी गलियारों में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी बड़े कनेक्शन रहे. मुंबई में आमतौर पर पॉलिटिकल किलिंग के मामले होते नहीं है लेकिन यह देखा गया है कि बाबा सिद्दीकी की कई लोगों से राजनीतिक दुश्मनी भी रही है. यही कारण है कि पुलिस इस एंगल से भी मामले की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें- अचानक फावड़ा और कुदाल ले जमीन क्यों खोदने लगे CJI डीवाई चंद्रचूड़ और बाकी जज? देखें- VIDEO