(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Salman Khan Death Threat: सलमान खान को छोड़ेंगे नहीं! बिश्नोई गैंग की जीशान सिद्दीकी को 'लास्ट वॉर्निंग', यूपी से दो गिरफ्तार | जानें बड़े अपडेट
Salman Khan Death Threat: सलमान खान को लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसी साल अप्रैल में बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की थी.
Salman Khan Death Threat: NCP लीडर बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से ही पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी है. लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े गुर्गों की गिरफ्तारी से लेकर हत्या में इस्तेमाल हथियार के पाकिस्तानी कनेक्शन तक की जांच में जुटी है. इस बीच बाबा सिद्दीकी के बेटे जीशान सिद्दीकी और बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को फिर से जान से मारने की धमकी मिली है.
सलमान खान और जीशान सिद्दीकी को धमकी देने को लेकर मंगलवार (29 अक्टूबर) को दो मामले सामने आए हैं. एक मामला जीशान सिद्दीकी के बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर आई धमकी है. वहीं, दूसरा मामला मुंबई कंट्रोल रूम के नंबर पर धमकी देने का है.मुंबई पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आइए जानते हैं इस मामले से जुड़े अब तक के बड़े अपटेड.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े अपडेट
- मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया है कि जीशान सिद्दीकी और अभिनेता सलमान खान को बीते 25 अक्तूबर को जान से मारने की धमकी देने वाला कॉल आया था. फोन पर शख्स ने धमकी देने के साथ पैसों की मांग की थी.
- जीशान सिद्दीकी को धमकी भरा कॉल उनके बांद्रा ईस्ट स्थित जनसंपर्क कार्यालय के फोन पर किया गया. इस कॉल में सलमान खान को लेकर भी धमकी दी गई थी. पुलिस ने इस मामले में गुरफान को गिरफ्तार किया है. इस मामले में जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के कर्मचारी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर निर्मल नगर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
- दूसरे मामले में आरोप है कि मोहम्मद तैयब ने मुंबई कंट्रोल रूम के नंबर पर मैसेज किया था कि हम सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे. बहुत बुरा होगा. लास्ट वार्निंग दे रहे हैं.मुंबई पुलिस ने मैसेज करने वाले आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने गुरफान (20) को नोएडा के सेक्टर 39 से गिरफ्तार किया. पुलिस ने बताया है कि धमकी देने वाले युवक ने सीधे पैसे की मांग नहीं की, लेकिन इसका मकसद था कि इसी बहाने कुछ पैसे मिल जाएं.
- इससे पहले मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से एक सब्जी बेचने वाले शेख हुसैन शेख मौसिन को गिरफ्तार किया था. इस शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के वॉट्सएप हेल्पलाइन पर धमकी भरा मैसेज भेजा था.
- मुंबई पुलिस को मिले धमकी भरे मैसेज में अभिनेता सलमान खान से 5 करोड़ रुपए की मांग की गई थी. इस मामले में पुलिस ने एक मामला दर्ज किया था. पुलिस ने बताया कि इस मोबाइल नंबर से बाद में माफी मांगने का मैसेज भी आया था.
- सलमान खान को लंबे समय से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से जान से मारने की धमकी दी जा रही है. इसी साल अप्रैल में बिश्नोई गैंग के गुर्गों ने सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी की थी. बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस अब तक एक दर्जन से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
- मुंबई पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान की हत्या की साजिश रचे जाने का खुलासा करते हुए अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी थी. बाबा सिद्दीकी की 12 अक्तूबर को तीन हमलावरों ने हत्या कर दी थी. बाबा सिद्दीकी को उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के निर्मल नगर वाले ऑफिस के बाहर गोली मारी गई थी.
- पुलिस इस मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों की लगातार धरपकड़ कर रही है. पुलिस की जांच में सामने आया था कि हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल सीमा पार यानी पाकिस्तान से सप्लाई की गई थी. पुलिस इस एंगल पर भी जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: