Salman Khan Death Threat Case: बॉलीवुड के दबंग सलमान ख़ान को मिलने वाली धमकियों का सिलसिला ख़त्म होने का नाम नहीं ले रहा है. बीती रात सलमान ख़ान को जान से मारने की एक और धमकी मिली पर इस बार धमकी देने वाले ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम पर कॉल कर धमकी दी. उसे पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस ने 8 घंटों का लंबा ऑपरेशन चलाया. क़रीबन 10 किलोमीटर तक उसका पीछा करके पकड़ लिया. बाद में पता चला कि धमकी देने वाला शख्स तो नाबालिग है.
मुंबई पुलिस सूत्रों ने बताया की यह कॉल बीती रात 9 बजकर 15 मिनट पर मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को आया. इसमें कॉलर ने कहा कि वो सलमान ख़ान को 30 अप्रैल को मार देगा. इसके बाद मुंबई पुलिस के कान खड़े हो गए और फिर मुंबई पुलिस ने कॉलर को पकड़ने के लिए तीन टीम बनाई जिसमें 8-10 सदस्य थे एक टीम को टेक्निकल काम करने के लिए रख गया था और दो टीम को फ़ील्ड पर कॉलर को पकड़ने के लिए भेज दिया गया था.
इस तरह चलाया ऑपरेशन
पुलिस को मिली जानकारी मिली कि कॉलर ठाणे के पड़घा इलाक़े में हो सकता है जिसके बाद उसे को पकड़ने के लिए 8 पुलिस वाले वहां पहुंचे लेकिन वहां पहुंचने के बाद पुलिस के होश उड़ गए क्योंकि उस इलाक़े में कई मकान थे. टेक्निकल टीम बारीकी से लोकेशन पता लगाने में जुटी थी और फ़ील्ड ऑफ़िसर उनके बताए लोकेशन पर जा-जा कर जांच कर रहे थे और सुबह के 7:30 बजे उन्होंने देखा कि दो संदिग्ध बाइक पर बैठकर कहीं जा रहे हैं. क्राइम ब्रांच ने उनका पीछा करना शुरू किया और कुछ दूर जाने के बाद पुलिस ने आवाज़ लगाकर उन्हें रुकने कहा लेकिन वे लोग बाइक और तेज़ी से चलाकर भागने लगे.
पुलिस ने 10 किमी तक किया इन लोगों का पीछा
पुलिस सूत्रों ने बताया कि वे इस समय और भी सतर्क थे. उन्हें कुछ बड़ा होने की आशंका लगने लगी और फिर क़रीबन 10 किलोमीटर तक पीछा करने के बाद पुलिस ने उनकी बाइक को ओवरटेक किया और उन्हें रुकवाया. पुलिस ने जब उनके मोबाइल की जांच की तो एक के मोबाइल में पुलिस के कंट्रोल रूम को कॉल करने की कॉल हिस्ट्री मिली और पूछताछ में पता चला जिस शख़्स ने कॉल किया वो नाबालिग है और उसने बस ऐसे ही पुलिस को धमकी भरा कॉल कर दिया था.
कौन है नाबालिग?
पुलिस सूत्रों में बताया कि नाबालिग लड़का राजस्थान का रहने वाला है और 10 दिन पहले ही मुंबई आया था. उसे मुंबई घूमना था और उसका चचेरा भाई जिसके साथ वो बाइक पर था उसके साथ इमिटेशन ज्वैलरी कैसे बनाई जाती है वो सीखना था. नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा था कि ऐसे कॉल करने पर पुलिस पकड़ लेती है. वो देखना चाहता था कि क्या सच में ऐसा होता है तो उसने पुलिस कंट्रोल को कॉल कर सलमान ख़ान को मारने वाली धमकी दे डाली.
पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने IPC की धारा 506(2) के तहत मामला दर्ज किया था, जिसके बाद नाबालिग लड़के को जुवेनाइल नियमों के हिसाब से क़ानूनी करवाई कर सुधार गृह में भेज दिया गया.