नई दिल्ली:  फर्रुखाबाद से लोकसभा चुनाव हारने के बाद पहली बार कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद वहां आज पहुंचे. उन्होंने लोकसभा चुनाव में हार की समीक्षा की. इस दौरान वो मीडिया से भी मुखातिब हुए. इस दौरान सलमान खुर्शीद ने स्वीकार किया कि लोकसभा चुनावों में मोदी की सुनामी थी.


कम से कम हम जिंदा रहे- सलमान खुर्शीद


सलमान खुर्शीद ने कहा, '' आज तो हम यही जानते हैं सीधा-सीधा चुनाव हुआ और सीधे सीधे चुनाव में लोकप्रियता प्रधानमंत्री महोदय की इतनी थी कि सामने कोई खड़ा नहीं हो पाया. लेकिन एक अच्छी बात है कि सुनामी आई उसने सबकुछ बहा दिया, लेकिन कम से कम हम जिंदा रहे और जिंदा रहे तो फिर खड़े होकर कम से कम आप से बात तो कर सकते हैं.''




सलमान खुर्शीद बयान तीन तलाक और सबरी बाला मंदिर पर


लोकसभा में तीन तलाक बिल पास होने के बाद सलमान खुर्शीद ने कहा कि मैंने सबसे पहले यह बात स्पष्ट कर दी थी कि सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक समाप्त कर दी है. इस समय यह कहा जा सकता है कि विश्व में तीन तलाक कहीं पर है ही नहीं. हमारे हिंदुस्तान में भी तीन तलाक कहीं पर नहीं है. मैं एक घंटा आपको बता सकता हूं कि तीन तलाक का क्या मतलब था. उसको कैसे गलत समझा गया, लेकिन जैसा भी है इस तीन तलाक हमारे देश में नहीं है तो जो चीज नहीं है उस चीज को कहने पर 3 साल की सजा दी जा रही है यह उचित है या नहीं है. हमारे साथी शशि थरूर ने पार्लियामेंट में कहा जो तीन तलाक के बहाने एक औरत को अगर कोई छोड़ता है और वहर मुसलमान है तो 3 साल की सजा होगी अगर गैर मुस्लिम है तो उसे कोई कुछ नहीं कहेगा क्या यह सही है.


राहुल के अध्यक्ष बने रहने पर कहा


पार्टी में राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर कोई खींचतान नहीं चल रही है उनको रोकने की कोशिश की जा रही है. वह हमें छोड़कर नहीं जाएं और वह अध्यक्ष बने रहे इसकी कोशिश जारी है. हमारा मत यह है उनको रहना चाहिए. उनका रहना हमारे पार्टी के लिए अनिवार्य है. वह हमारी बात माने या ना माने यह तो आगे समय बताएगा और तय करेगा.


लोकसभा में राहुल गांधी के मोबाइल देखने का मामला


लोकसभा में राहुल गांधी के मोबाइल देखने पर उन्होंने कहा कि हो सकता हो आप कोई संदेश भेज रहे हो. कभी भी आपके पास मैसेज आ सकता है, उसको आप देख सकते हैं. और अगर उस समय देखते दिख जाएं तो कहेंगे क्यों देख रहे हैं उसका मतलब यह नहीं होता है किसी का अपमान कर रहे हैं.


यह भी पढ़ें-

शमी की हैट्रिक से भारत ने वर्ल्ड कप में पूरा किया जीत का अर्धशतक, अफगानिस्तान को 11 रनों से हराया


चमकी बुखार: मुजफ्फरपुर के जिस अस्पताल में हो रही हैं मौतें, उसके पास मिला मानव कंकालों का ढेर


'हलाला' पर ABP न्यूज का बड़ा खुलासा ! प्रथा के नाम पर मौलवियों का खेल हुआ बेनकाब | ऑपरेशन 'हलाला'

कैसे मोदी सरकार बनाएगी रेलवे को बेहतर, क्या निजीकरण से होगा बीमार रेलवे का इलाज?


यह भी देखें